शिवपुरी। मध्यप्रदेश शासन की महत्वकांक्षी योजना 'किसान भागीदारी प्राथमिकता हमारी' के अंतर्गत आज 28 अप्रैल 2022 को ग्राम पंचायत हातौद के पंचायत भवन पर शिविर आयोजित हुआ, जिसमें कृषकों व पशुपालकों की केसीसी (किसान क्रेडिट कार्ड) बनाने के लिए जानकारी देकर नई केसीसी बनाए जाने हेतु कार्यवाही की गई। शिविर में बड़ी संख्या में ग्रामवासियों के साथ लीड बैंक मैनेजर श्री सतीश व्यास, स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के श्री महेश शर्मा, पशुपालन विभाग से डॉ. गायत्री कश्यप, श्री अच्छेलाल अहिरवार, कृषि विभाग से श्री राजेंद्र पचौरी, श्री निर्पत सिंह गौड़, मत्स्यपालन विभाग से श्री राजबल्लभ शर्मा, उद्यानिकी विभाग से श्री जितेन्द्र कुमार जाटव, श्री मुकेश कुमार मौर्य के साथ जनपद पंचायत से श्री नीरज खरे उपस्थित रहे। शिविर के सफल आयोजन में हल्का पटवारी श्री दिनेश शिवहरे, पंचायत सचिव हातोद श्री नीलेश दुबे, उपसचिव श्री मिलिट्री आदिवासी, पंचायत सचिव कोटा श्री गोपाल शर्मा ने विशेष योगदान दिया। शिविर के अंत में श्रीमती परवीन मेहरोत्रा, प्रधान हातोद ग्राम पंचायत ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें