
धमाका जरा ध्यान दीजिये: मां की उंगली छोड़कर लापता हुआ कृष सेन, मिले को पुलिस को बताइये
शिवपुरी। नगर के राजेश्वरी मन्दिर से शनिवार की शाम एक मासूम कृष सेन पुत्र दिलीप सेन लप्तहो गया। मां की उंगली छोड़कर वह गायब हुए। जब नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को जानकारी दी। अगर कृष आपको दिख जाए या मिले तो कृपया कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया को मोबाइल 94251 15551 पर जानकारी देकर सहयोग कीजिये। राजराजेश्वरी मंदिर से शाम 8 बजे दिनांक 9 अप्रैल 2022 को 4 वर्ष का बच्चा कृष सेन पुत्र दिलीप सेन निवासी बड़ोदी शिवपुरी गुम गया है जो अपने माता पिता के साथ मंदिर दर्शन करने आया था जिसका अब तक पता नहीं चला है इसके बाद रात्रि 11 बजे परिजन थाने में रिपोर्ट कराने पहुंचें जिस किसी को यह बच्चा मिले वह मोबाइल नंबर 9893187516 अथवा निकटतम थाने पर संपर्क करें।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें