शिवपुरी। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण ,नई दिल्ली एवं मध्य प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशन में एवं श्रीमान विनोद कुमार, प्रधान जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी के मार्गदर्शन में आज दिनांक 21/04/ 2022 को अपना घर आश्रम में विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें उपस्थित लोगों को जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती अर्चना सिंह द्वारा मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए विधिक सेवाएं बच्चों को मैत्रीपूर्ण विधिक सेवाएं और उनके संरक्षण के लिए विधिक सेवा एवं नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं आदि के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी प्रदान की गई। उक्त शिविर में माननीय जिला न्यायाधीश एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी द्वारा उपस्थित व्यक्तियों की समस्याओं के बारे में सुना एवं उन्हें नशा से बचने नशा नहीं करनी की सलाह दी गई तथा नशा से होने वाली कहानियों के बारे में बताया गया इसके साथ ही उनके दैनिक जीवन के बारे में कानूनों की जानकारी प्रदान की गई ।
आश्रम के संस्थापक श्री गौरव जैन द्वारा सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण शिवपुरी को अवगत कराया गया कि आश्रम में जिनकी मृत्यु हो जाती है उनका मृत्यु प्रमाण पत्र नहीं बन पाता तथा उनके द्वारा आश्रम का लेटर हेड पर लिखकर देने के बावजूद उनका लेटर हेड मान्य नहीं किया जाता, जैसे की किसी प्रभु की मृत्यु हो जाने की दशा मैं उनके परिवार को मृत्यु प्रमाण पत्र प्रदाय कर पाने में असमर्थ रहती हैं । जिस पर सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के द्वारा सीएमओ नगर पालिका से दूरभाष पर चर्चा कर समस्या से अवगत कराया तो सीएमओ महोदय के द्वारा आश्रम के द्वारा मृतक का पंचनामा प्रस्तुत करने वा ऑनलाइन आवेदन किए जाने पर नगरपालिका के द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र जारी करने और इसमें व्यक्तिगत रूप से सहयोग देने का आश्वासन दिया। साथ ही अपना घर आश्रम के अध्यक्ष श्री रेशचंद्र अग्रवाल द्वारा अवगत कराया गया कि जो प्रभु जी हैं उनकी आधार कार्ड नहीं बन पा रहे हैं इस हेतु भी सचिव महोदय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वाराशिविर में उपस्थित पीएलबी श्री अमन बेड़िया एवं श्री अमित दांगी को सभी प्रभु जिओ का विवरण लेकर अपना घर आश्रम में ही कैंप लगाकर आधार कार्ड बनवाने का निर्देश दिया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें