मोहना। शिवपुरी ग्वालियर रेलवे ट्रेक पर मोहना के समीप एक युवक की कटी हुई लाश बरामद की गई है। युवक ने नीले रंग का अंडरवियर और सेना या पुलिस की तरह दिखाई दे रही नीली पेंट पहनी हुई है जबकि एक हाथ में कलावा बंधा हुआ है।
सिर पर छोटे-छोटे बाल हैं लेकिन युवक के पास अन्य किसी तरह की कोई पहचान न मिलने से पुलिस ने अब तक अज्ञात इस लाश को ग्वालियर में डीप फ्रीजर में रखवाया है जिससे उसकी पहचान की जा सके और परिजनों को सौंपा जा सके। मोहना पुलिस थाने के एएसआई बृजपाल सिंह तोमर नेबताया कि 23 अप्रैल की रात को मोहना के रेलवे ट्रैक पर एक युवक के पड़े होने की सूचना मिली थी जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची देखा तो युवक के टुकड़े हो चुके थे। रात को ही उसके शव को कब्जे में लिया। ट्रेन से कट जाने के कारण युवक के हाथ पर सिर सब कुछ अलग अलग हो गए हैं इससे भी उसकी पहचान करना संभव नहीं हो पा रहा। पुलिस ने बताया कि देहरादून इंदौर ट्रेन से उक्त युवक कटा है। जिसकी उम्र 24, 25 साल के आसपास नजर आ रही है। वह कौन है और कहां का है इसकी तलाश पुलिस कर रही है। पुलिस का कहना है कि यदि आम जन को भी इस बारे में कोई जानकारी मिले तो वह पुलिस को सूचना दे सकता है।
बता दें कि रेलवे ट्रैक के पोल क्रमांक 1201/23 के पास की घाटना है। देहरादून इंदौर ट्रेन की ड्राइवर ने सूचना मोहना रेलवे स्टेशन मास्टर को दी थी जिस पर से धर्मेंद्र सेन रेलवे कर्मचारी ने मोहना थाने में रिपोर्ट लिखवाई थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें