शिवपुरी। जिले के एक कुशल अधिकारी अपर कलेक्टर, शिवपुरी एसडीएम गणेश जायसवाल ने एक बार फिर कमाल कर दिया है। राजस्व मामलों में तो आप अपना टेलेंट दिखा ही रहे हैं उन्होंने गायकी में फिर एक बार झंडे गाढ़ दिये हैं। उन्होंने 'लागा चुंनरी में दाग' ख्यातिनाम गीत शानदार अंदाज में न सिर्फ गाया बल्कि जानेमाने कलाकार जोगेश शाक्य के स्टूडियो में उसे रिकॉर्ड भी करवाया है। हम सभी जानते हैं कि जिला प्रशासन में एसडीएम का रोल महत्वपूर्ण होता है और व्यस्तता के साथ जिम्मेदारी भी ज्यादा होती हैं इस बीच तनाव से दूर रहकर सुरों की सरिता बहाना अपने आप मे कमाल है। वह भी आवाज जादू भरी हो तो क्या कहना। आप खुद सुनिये क्या हमने गलत लिखा। सुनिये उन्ही की आवाज में लागा चुंनरी में दाग...
खुद ने लिखा फिर गाया था कोरोना व निर्वाचन पर गीत
एसडीएम जायसवाल हुनरमंद हैं। आप खुद गीत लिखते हैं, रियाज करते हैं फिर गाते हैं। इसके पूर्व जब आप कोलारस एसडीएम थे तब कोरोना पर अलर्ट को लेकर शानदार गीत गाया था। जबकि निर्वाचन के दौरान भी उनका लिखा और गाया गीत प्रेरक बन पड़ा था। धमाका उन्हें इस हुनर पर बधाई देता है। लीजिये सुनिये कोरोना गीत।
ब्रह्मेन्द्र गुप्ता भी हैं बेहतरीन गायक
जिला पंचायत में पंचायत समन्वयक एवम सीईओ जनपद करैरा ब्रह्मेन्द्र गुप्ता भी गाने का शोक रखते हैं। उनके गीत भी कमाल होते हैं। कोरोना से लेकर स्वक्षता जैसे विषयों पर भी आपने गीत गाये हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें