Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: 'मंत्री श्रीमंत सिंधिया' ने 'काम अटकाए बैठे' 'लोनिवि, पीएचई, नपा के अधिकारियों को लगाई फटकार'

मंगलवार, 26 अप्रैल 2022

/ by Vipin Shukla Mama
मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में अधिकारियों को दिए निर्देश
शिवपुरी, 25 अप्रैल 2022। खेल और युवा कल्याण, तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया सोमवार को शिवपुरी आईं। इस दौरान उन्होंने कई कार्यक्रमों में भाग लिया। कुछ परिवार के बीच गम जताने पहुंची तो कुछ परिवार की खुशियों में शामिल हुई। इसके बाद उन्होंने जिलाधीश कार्यालय के सभाकक्ष में विभागीय योजनाओं की समीक्षा बैठक में भाग लिया और इसी दौरान लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और नगर पालिका के अधिकारियों पर कार्य लंबित रहने के चलते नाराजगी व्यक्त की और आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि सभी कार्य समय पर पूरे किये जायें। सड़क, सीवर, पेयजल जैसे आवश्यक कार्य लंबित रहने को लेकर अधिकारियों की क्लास लगी। 
ये रहे मौजूद
बैठक में राज्यमंत्री दर्जा श्री प्रहलाद भारती, पुलिस अधीक्षक श्री राजेश सिंह चंदेल, अपर कलेक्टर श्री उमेश प्रकाश शुक्ला, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री उमराव सिंह मरावी सहित अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारीगण उपस्थित थे।
4 जोन बनाकर नगर में करें जल सप्लाई
मंत्री श्रीमती सिंधिया ने मड़ीखेड़ा डेम से आने वाले पेयजल की शहर में की जा रही व्यवस्था की समीक्षा की। उन्होंने वार्ड वार पेयजल की समीक्षा करते हुए कहा कि आमजन को समय पर पेयजल उपलब्ध कराया जाए। पेयजल के कार्य में लापरवाही न बरती जाए। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि शहर को चार जोन में विभाजित कर सुचारू रूप से आमजन को पेयजल उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाए।
थीम रोड पर गंदगी साफ कीजिये
 उन्होंने थीम रोड पर गंदगी मिलने पर उसे तुरंत साफ कराने के निर्देश मुख्य नगर पालिका अधिकारी को दिए।
हेंडपम्प को लेकर कहा
 उन्होंने शिवपुरी के ग्रामीण क्षेत्रों में पेयजल की सप्लाई की भी समीक्षा की। हैण्डपंप खनन कार्य में लापरवाही बरतने पर सबंधित अधिकारी को समय-सीमा में कार्य पूर्ण किए जाने के निर्देश दिए। 
पीडब्ल्यूडी को कसा
उन्होंने निर्मित होने वाली नवीन सड़कों में होने वाले गड्डों की समीक्षा की। इस दौरान छत्री रोड पर निर्मित सड़क पर होने वाले गड्डों की पेंच रिपयरिंग के निर्देश संबंधित अधिकारी को दिए।
संजीबनी क्लीनिक जल्द बनाये
मंत्री श्रीमती सिंधिया ने संजीवनी क्लीनिक की समीक्षा के दौरान 15 दिवस में भूमि का चिंहाकन कर आवश्यक कार्यवाही के सीएमएचओ को निर्देश दिए।
नामान्तरण 30 दिन में हों
 उन्होंने लंबित नामांतरण प्रकरणों की समीक्षा की और संबंधित अधिकारी को 30 दिवस में प्रकरणों के निराकरण उपरांत डेटा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।
यह भी कहा
 इस दौरान उन्होंने ट्रांसपोर्ट नगर का विस्थापन, थीम रोड पर प्रमुख चौराहे पर ट्रेफिक सिंग्नल हेतु रोड़ कटिंग एवं झांसी तिराहे से हवाई पट्टी रोड़ की भी समीक्षा की।
जिला मुख्यालय को चमकाओ
विभागवार समीक्षा बैठक में कैबिनेट मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने वन टू वन विभागों की समीक्षा करते हुए अधिकारियों को तय समय सीमा में कार्य करने के निर्देश देते हुए कहा कि शिवपुरी जिला मुख्यालय है इसे चमकाओ। नगर पालिका को स्पष्ट तौर पर कहा कि नागरिकों का हक है कि उन्हें पेयजल सहजता से मिले।
ग्रीष्मकाल को दृष्टिगत रख शिवपुरी के किसी भी वार्ड में किसी वार्ड वासी को पेयजल के लिए परेशान न होना पड़े इसके लिए अभी से शिवपुरी को चार जोनों में बांटकर यह सुनिश्चित किया जाए कि मड़ीखेड़ा की सप्लाई किसी भी स्थिति में दो दिन से अधिक समय के बाद न हो। ऐसा सुनने को न मिले कि हमारे यहां पानी की सप्लाई तीन या चार दिन में होती है। पेयजल के लिए नगर पालिका के मैन पावर का उपयोग व्यवस्था की मॉनीटरिंग और ऑपरेटिंग के लिए हर हाल में किया जाए साथ ही जिम्मेदारी भी तय हो। कैबिनेट मंत्री ने थीम रोड़ को लेकर पीडब्ल्यूडी और नगर पालिका को सम्मिलित जिम्मेदारी सौंपते हुए कहा कि थीम रोड़ एक बड़ी धरोहर है इसका ध्यान रखना। सड़क पर किसी भी तरह की कोर्ई विसंगति नहीं होना चाहिए। लक्ष्मी निवास के सामने सड़क दुर्घटनाओं की जानकारी मिल रही है जो ठीक नहीं है। उन्होंने यातायात प्रभारी से कहा कि आप भी ध्यान रखें ट्रेफिक की जिम्मेदारी आपकी है। जो दुर्घटना स्थल सामने आ रहा है उस पर बैरीकेटिंग करें। ग्रामीण क्षेत्र में पेयजल की उपलब्धता के लिए उन्होंने पीएचई के ईई को स्पष्ट तौर पर कहा कि पानी मूल भूत जरूरत है जो हमें और आपको पूरी करना है। 
झाँसी रोड जल्द बनाइये
झांसी तिराहा सड़क को लेकर कैबिनेट मंत्री ने कड़े निर्देश देते हुए कहा कि मुझे जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण चाहिए इसके लिए आप क्या करते हो वह तत्काल करो, जहां मेरी जरूरत हो वहां मुझे बताओ। कैबिनेट मंत्री ने संजीवनी क्लीनिक को लेकर कहा कि यह प्रधानमंत्री की प्राथमिकता की योजना है। इस पर मुझे जल्द से जल्द परिणाम चाहिए। अमृत सरोवर योजना को लेकर आरईएस के ईई राजीव पांडे से कहा कि शिवपुरी में पानी की समस्या बहुत हद तक खत्म हो गई है। अमृत सरोवर से जल स्तर बढ़ेगा जिससे ग्रीष्मकाल में पानी की समस्या स्थानीय स्तर पर नहीं आएगी। इसके लिए जरूरी है कि अमृत सरोवर योजना को आप प्राथमिकता से लें।
स्वभाव के विपरीत जाना पड़ा तो ठीक नहीं होगा
साथ ही अधिकारियों से कहा कि आप अधिकारी हैं उच्चपद पर हैं आप सुखी जीवन जी रहे हैं आपकी जिम्मेदारी है कि जो आपका कर्तव्य स्थल है, वहां के लोग आपकी योग्यता और क्षमताओं से अपने जीवन को सुख पूर्वक जी सकें। श्रीमंत ने उच्च स्वर में कहा कि यदि आप शिवपुरी में आम आदमी को अपनी कार्यशैली से खुश नहीं रख सकते तो मुझे अपने स्वभाव के खिलाफ जाकर काम करना पड़ेगा जो आपके लिए ठीक नहीं होगा। नगर पालिका के एई सचिन चौहान की अनुपस्थिति और कार्यशैली को लेकर मिली शिकायतों पर कैबिनेट मंत्री ने कड़ा रूख अपनाते हुए कहा कि ऐसे अधिकारी मुझे नहीं चाहिए। बता दें कि सचिन नगर में मड़ीखेड़ा योजना को देखते हैं।
योगेश के निवास पर पहुंची श्रीमंत
स्व.पूज्य पिताजी के निधन के बाद आज परम श्रीमंत बीजेपी नेता योगेश शर्मा घर पहुँची। पूज्य पिताजी के फोटो पर पुष्पांजलि अर्पित की एवं अपने बहुमूल्य समय में से  समय निकाल कर उनके परिवार को सांत्वना दी।
कपिल के घर पहुंची
मंत्री श्रीमंत बैठक से पूर्व कपिल जूस वाले के घर पहुँची। परिवार को सांत्वना दी। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129