शिवपुरी। मंत्री श्रीमंत यशोधराराजे सिंधिया की प्रेरणा से नगर में पक्षियों के लिए निशुल्क सकोरों का वितरण किया जा रहा है। श्रीमंत महाराज साहब के मार्गदर्शन से मॉर्निंग वॉक ग्रुप के सभी सदस्यों एवम मॉर्निंग वॉक करने वालो को श्री प्रहलाद भारती (पूर्व विधायक) के हाथों टूरिस्ट वेलकम सेंटर पर सकोरा भेट कराए गए।
विशेष सहयोग मॉर्निंग वॉक प्रेसिडेंट श्री विष्णु गोयल जी ,श्री हरिओम काका जी, श्री संजय गुप्ता जी ,श्री लव अग्रवाल जी , श्री बृजेश तोमर एवम सभी मॉर्निंग वॉक साथीगण मौजूद थे। सौरभ सांखला ने बताया कि आज निशुल्क वितरण चालू है। संपर्क करे और आकर सकोरे प्राप्त करे। 95892 30314

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें