ग्वालियर से आये कालरा, पाराशर को गुना की कमान
शिवपुरी। बिजली कम्पनी के नए महाप्रबंधक संदीप कालरा होंगे। ग्वालियर से शिवपुरी आये हैं जबकि पीआर पाराशर को गुना की कमान सौंपी गई है। आज रविवार को पाराशर को शिवपुरी के एक होटल में समारोह में विदाई दी गई। बता दें कि पाराशर मिलनसार ओर कर्तव्यनिष्ठ व्यक्तित्व के धनी हैं। उन्होंने नगर के साथ जिले में बिजली कम्पनी के लिये कई ठोस कदम उठाए। नगर में बिल संग्रहण के लिए निजी काउंटर की बात हो या नपा से सालों पुरानी वसूली जैसे साहसिक निर्णय भी पाराशर ने लिये। अब कालरा जी की पारी कैसी होगी यह देखने वाली बात है। क्योंकि उन्हें ऊर्जा मंत्री के पूर्व प्रभार वाली शिवपुरी ही नहीं बल्कि सिंधिया राज घराने के परिवार के अंग शिवपुरी का दायित्व मिला है। धमाका की तरफ से दोनों ही अधिकारियों को बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें