भौंती। भारतीय जनता पार्टी अपनी सांगठनिक क्षमता को मजबूती प्रदान करने के लिये और बूथ पर मत प्रतिशत बढ़ाने के लिये मण्डल स्तर पर बूथ स्तरीय पदाधिकारियों के लिये कार्यशाला का आयोजन कर रही है ।शुभारंभ भाजपा जिलाध्यक्ष राजू बाथम द्वारा किया गया । कार्यशाला को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पूर्व मण्डल अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने कहा भाजपा ने बूथ अध्यक्ष ,बूथ महामंत्री और बी एल ए को त्रिदेव की संज्ञा दी है ।पार्टी का मूल आधार बूथ स्तरीय कार्यकर्ता होता है ।अगर बूथ पर कार्य करने बाला पदाधिकारी क्रियाशील रहेगा तो बूथ भी मजबूत होगा साथ ही पार्टी का मत प्रतिशत भी बढ़ेगा । गुप्ता ने कहा सभी पार्टी पदाधिकारियों को सोशल मीडिया पर भी सक्रिय रहकर पार्टी की गतिविधियों का प्रचार प्रसार करते रहना है ।भाजपा के बूथ स्तरीय सभी पदाधिकारियों के नाम ऑन लाईन किये गए हैं । मण्डल स्तरीय कार्य शाला में सोशल मीडिया का बेहत्तर उपयोग करने ,बूथ पर मतदान का प्रतिशत बढ़ाने ,कार्यकर्ताओ का मतदाता के प्रति व्यवहार संबंधी ,मतदाता सूची का समय समय पर निरीक्षण करने सम्बन्धी प्रशिक्षण दिया गया । कार्यशाला में मण्डल प्रभारी और जिला उपाध्यक्ष ओमी जैन भी उपस्थित रहे । जैन ने सभी उपस्थित बूथ अधिकारियों से संवाद किया और बूथ की वास्तविक स्तिथि समझी।कार्यशाला की अध्यक्षता करते हुए मण्डल अध्यक्ष कृष्ण विहारी गुप्ता ने बताया कि मण्डल में सभी 60 बूथों पर त्रिदेव पदाधिकारियों को क्रियाशील रहकर मतदाताओं से सतत सम्पर्क बनाये रखने के निर्देश दिए गए हैं ।कार्यशाला में 100 कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।कार्यशाला में अलग अलग विषयों पर चर्चा की गई और कार्यकर्ताओं द्वारा पूछे गए प्रश्नों का समाधान किया गया । मण्डल अध्यक्ष ने सभी पदाधिकारियों से कहा आप जनता के साथ मिलकर उनकी समस्याओं को देखें और उनके निराकरण में सहयोग करें ।समाधान के लिये पार्टी के वरिष्ठ अधिकारियों से भी संपर्क बनाए रखें ।सभी पदाधिकारियों को स्वल्पाहार की व्यवस्था की गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें