शिवपुरी। सेवा के नए आयामों को अपने ही साथी की स्मृति में किस प्रकार से गढ़ा जाए यह सब देखने को मिल रहा है समाजसेवी संस्था लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ की महिला विंग की महिलाओं द्वारा जिन्होंने ना केवल अपना घर आश्रम में प्रभुजियों की देखभाल के लिए संस्था के दिवंगत साथी राकेश जैन की स्मृति में 30 हजार रूपये की राशि से सीसीटीव्ही कैमरे लगवाए बल्कि अब एक और अनुकरणी और सेवाभावी कार्य श्रीमती ऊषा सतीश मंगल के द्वारा पहल करते हुए लायन्स क्लब साउथ की महिला विंग की अध्यक्ष श्रीमती बबीता अग्रवाल, सचिव श्रीमती वर्षा जैन, कोषाध्यक्ष श्रीमती ऋतु गोयल द्वारा शहर के हरदौल मंदिर के निवासरत एक गरीब परिवार की कन्या के विवाह में उपयोगी सामग्री ना केवल दान की गई बल्कि दिवंगत साथी राकेश जैन स्मृति को संजोते हुए अन्य लायन्स साथियों के द्वारा भी आगे आकर अपनी स्वेच्छा से ना-ना प्रकार के घर-गृहस्थी के जरूर सामग्री को उपहार के रूप में दिए गए। जिसे पाकर यहां नव वधु नैना बाथम की मॉं श्रीमती मनीषा बाथम ने इस सेवा कार्य को सराहा बल्कि पुत्री के विवाह में दी गई सामग्री के प्रति समस्त लायन्स क्लब के इस अनुकरणीय प्रयास की सराहना की और आभार जताते हुए दिवंगत राकेश जैन को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इस सेवा रूपी कार्यक्रम की संयोजिका श्रीमती ऊषा मंगल रही जिन्हेांने समस्त लायन्स साथियों को इस सेवा कार्य में शामिल करने का अवसर प्रदान किया। यहां इस सेवा कार्य में योगदान देते हुए लायन्स क्लब साउथ की महिला विंग से श्रीमती सीमा गोयल, श्रीमती मीरा पोद्दार, श्रीमती रूचि जैन, श्रीमती मीना जैन, श्रीमती राजेश बिन्दल, श्रीमती नीलम बीसानी, श्रीमती सुरेखा माहेश्वरी, श्रीमती कविता गुप्ता आदि मौजूद रही। बता दें कि कुं.नैना बाथम की शादी दतिया जिले में हो रही है जहां इस नव वधु के लिए आगे आकर विवाह में जरूरी सामग्रीयों का दान लायन्स क्लब महिला विंग के द्वारा किया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें