शिवपुरी। एनसी एकेडमी के छात्र राज्य स्तरीय प्रतियोगिता की तैयारी कर रहे हैं। बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस राज्य स्तरीय एवं संभागीय स्तरीय प्रतियोगिता के लिए तैयारी करते एनसी अकैडमी के छात्र आजकल नजर आ रहे हैं। हर साल 90% से अधिक प्रतिभागी ग्वालियर संभाग में होने वाली प्रतियोगिताओं में इस एकेडमी के खिलाड़ी चयनित होते हैं जो ग्वालियर संभाग का बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस में प्रतिनिधित्व करते हैं। खास बात यह है कि यदि 25 खिलाड़ियों का चयन होना है तो उसमें से 20 खिलाड़ी इस एकेडमी के होते हैं। 18 साल से शिवपुरी के नौनिहालों के लिए कार्य कर रही इस अकादमी में लगभग 10,000 खिलाड़ी अभी तक प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। वहीं राष्ट्रीय स्तर के लिए भी चयनित हुए हैं। इस अकादमी से विगत वर्षों में 16 से 18 खिलाड़ी राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिता के लिए चयनित हुए हैं जो कि शिवपुरी के लिए गौरवकी बात है। अकादमी के संचालन का श्रेय कोच एवं संचालक निखिल चौकसे को जाता है जिन्होंने अपने जीवन के महत्वपूर्ण 18 साल इस अकादमी एवं शिवपुरी जिले के उन ननिहालो को दिए जिन्होंने आज संभाग, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर शिवपुरी जिले का नाम रोशन किया है।
यह सपना है जांबाज कोच निखिल का
निखिल का सपना है कि इस अकादमी से 1 दिन ऐसा खिलाड़ी भी निकले जो भारतीय टीम में चयनित होकर शिवपुरी का नाम देश और विदेश में रोशन करे। निखिल चाहते हैं कि आने वाले समय में वह एक इस तरह की अकादमी शिवपुरी में प्लान कर रहे हैं। जिस अकादमी में 6 से 8 घंटे मेहनत कर शिवपुरी में राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण दिया जाए। जिससे खिलाड़ी को इंदौर और दिल्ली का रुख नहीं करना पड़ेगा।
यह राष्ट्रीय स्तर तक पहुंचे
टेबल टेनिस में हर्षदीप बतरा, गुरजोत बतरा, अमृतांशु अरोरा, हर्ष जैन, हेमंत रमन, रौनक जैन, हार्दिक सांखला।
बैडमिंटन में मनमोहन सिंह कुशवाह, चिंतन गुप्ता, जयंत शर्मा ,रवमीत बत्रा, अरमान खान, अबान खान, शुभांशु तिवारी, ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर चयनित होकर शिवपुरी जिले का नाम पूरे भारत में रोशन किया है। इसमें हेमंत रमन ने म.प्र. टेबल टेनिस राज्य स्तरीय विजेता बनकर बहुत बड़ा मुकाम सन 2018 में हासिल किया है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें