गई। जहाँ आग लगी वह प्रमोद कुमार माहेश्वरी के मकान में संचालित दुकानों में शामिल है। कॉर्नर वाली दुकान में चाय की दुकान है इस दुकान में गैस सिलेंडर रिसाव के कारण सिलेंडर में आग लगी और चाय की दुकान धधकने लग गई। आग की विकरालता का अंदाज इसी बात से लगाया जा सकता है कि बगल में संचालित जूते की दुकान भी आग की चपेट में आने से उसका पूरा माल जलकर खाक हो गया। जब तक आग पर काबू पाया तब तक सामान जलकर राख हो गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें