शिवपुरी। त्योहारों के मद्देनजर शिवपुरी पुलिस ने बलबा सामग्री के साथ मॉक ड्रिल की, जबकि बाद में शहर में पैदल फ्लैग मार्च निकाला। आईजी अनिल शर्मा की अगुवाई में पुलिस मुख्यालय के आदेशानुसार आज दिनांक 24.04.2022 को आगामी त्योहारों के मद्देनजर पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल के निर्देशन एवं पर्यवेक्षण में पुलिस लाइन शिवपुरी में बलवा ड्रिल सामाग्री हैलमेट, बॉडीगॉर्ड, जाली, लाठी, अश्रुगैस एवं गैस गन आदि का निरीक्षण कराया गया। बलवा सामाग्री के साथ प्रातः 7.30 बजे से 9.00 बजे तक पुलिस लाइन शिवपुरी के पुलिस परेड ग्राउण्ड पर अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव एवं थाना प्रभारी कोतवाली, देहात, फिजीकल, थाना यातायात प्रभारी तथा पुलिस लाइन शिवपुरी एवं नगर के थानों के लगभग 120 अधिकारी/कर्मचारियों की उपस्थिति मे बलवा ड्रिल सामाग्री के साथ मॉक ड्रिल का अभ्यास कराया गया, पश्चात नगर शिवपुरी मे प्रातः 9.00 बजे पुलिस परेड ग्राउण्ड से अधिकारी कर्मचारियों द्वारा कानून व्यवस्था ड्युटी मे उपयोग किये जाने बाले दंगा बिरोधी उपकरणों, जिनमे जाली, हैलमेट, नीकैप पहनकर लाठी एवं शील्ड आदि के साथ लगभग 05 किमी. का पैदल फ्लैग मार्च निकाला गया, जो नगर शिवपुरी के प्रमुख मार्गों पर होते हुये वापस पुलिस परेड ग्राउण्ड मे आकर समापन हुआ । पैदल फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री राजेश सिंह चंदेल, अति. पुलिस अधीक्षक शिवपुरी श्री प्रवीण कुमार भूरिया, एसडीओपी शिवपुरी श्री अजय भार्गव, रक्षित निरीक्षक भारत सिंह यादव, शहर के थाना प्रभारी एवं पुलिस बल उपस्थित रहा ।
इसी प्रकार जिलान्तर्गत अनुभाग स्तर शिवपुरी, करैरा, कोलारस, पिछोर, पोहरी अनुभागों मे आगामी त्योहारों को दृष्टीगत रखते हुये संबंधित एसडीओपी गणों के निर्देशन मे एवं थाना स्तर पर संबंधित थाना प्रभारियों द्वारा बलवा ड्रिल का अभ्यास किया एवं बलवा सामाग्री के साथ पैदल मार्च निकाला गया ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें