शिवपुरी। खेल सम्मान समारोह में डांडे मार्शल आर्ट एकेडमी के कराते खिलाड़ियों व कोच को सम्मानित किया गया।
डांडे मार्शल आर्ट एकेडमी एवं जिला खेल कराते संघ शिवपुरी के महासचिव हितेंद्र सिंह डांडे ने बताया कि दिनांक 5 अप्रैल 2022 को फिजिकल कॉलेज शिवपुरी पर जिला शिवपुरी के कलेक्टर अक्षय कुमार एवं जिला शिवपुरी एसपी राजेश सिंह चंदेल द्वारा डांडे मार्शल आर्ट के 59 कराते खिलाड़ियों एवं कोच हितेंद्र सिंह डांडे को सम्मानित किया गया। साथ ही फुटबॉल कोच शकील खान एवं फुटबॉल के खिलाड़ियों को भीसम्मानित किया गया। सम्मान समारोह से पहले कलेक्टर एवं एसपी ने सरस्वती माता को फूल माला एवं दीप प्रज्वलित किया। सम्मान समारोह में फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य श्री जगदीश मकवाना स्पोर्ट्स ऑफिसर एवं लेक्चरार श्री आर.के.सिंह उपस्थित थे। खेल सम्मान समारोह के आयोजक सचिव निखिल चौकसे थे एवं साथ में टीटी खिलाड़ी भव्यांश थे। डांडे मार्शल आर्ट एकेडमी शिवपुरी के समस्त खिलाड़ी कोच हितेंद्र सिंह डांडे एवं समस्त पदाधिकारियों एवं फिजिकल कॉलेज के प्राचार्य श्री जगदीश मकवाना ने शिवपुरी कलेक्टर एवं एसपी चन्देल का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें