देश में ग्वालियर बनेगा आर्म रेसलिंग का हब
ग्वालियर। ग्वालियर की बात ही निराली है। जिस तरह यह शहर अपनी कला, संस्कृति और सभ्यता के साथ-साथ गौरवशाली इतिहास के लिए जाना जाता है वैसे ही भविष्य में आर्म रेसलिंग के लिए भी अपनी खास पहचान बनाएगा। क्योंकि ग्वालियर के आर्म रेसलरों ने देश ही नहीं दुनिया भर में अपना दम दिखाकर
शहर का परचम लहराया है। वो दिन दूर नहीं जब ग्वालियर देशभर में आर्म रेसलिंग का हब बनेगा क्योंकि यहाँ के खिलाड़ियों में है दम।
ग्वालियर आर्म रेसलिंग अकेडमी का शुभारंभ करने शहर पहुँची प्रीती झिंगानिया ने शनिवार को होटल प्रभा इंटर नेशनल में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान शहर की संस्कृति, सभ्यता और विरासत के अलावा भविष्य के ग्वालियर को लेकर बेबाक अंदाज में चर्चा की।
प्रो पंजा लीग के डायरेक्टर एवं फ़िल्म अभिनेता प्रवीण डबास ने ग्वालियर में आर्म रेसलिंग के बढ़ते प्रभाव को सुखद और भविष्य में युवाओं के लिए नई राह बताया।
प्रीति और प्रवीण ने कहा कि जल्द ही ग्वालियर आर्म रेसलिंग का हब बनेगा। क्योंकि यहां प्रतिभाओं का खजाना छिपा हुआ है, जरूरत है तो बस इसे खोज निकालने की। शहर के मनीष कुमार ने विभिन अंतर राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में सात बार देश का प्रतिनिधित्व किया है। इसके अलावा 2018 में टर्की में आयोजित वर्ल्ड चैंपियनशिप में विश्व चैम्पियन का खिताब हासिल कर देश का मान बढ़ाया है।
अरविंद रजक और प्रशांत कौरव ने भी वर्ल्ड चैंपियनशिप में पदक जीत कर ग्वालियर का दम दिखाया।
उन्होंने कहा कि इस वक्त सचिन गोयल ग्वालियर के चमकते सितारे हैं। सचिन मिस्टर इंडिया के खिताब के साथ -साथ तीन बार राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीत चुके हैं।
डबास ने कहा कि यहां के टेलेंट को देखते हुए प्रो पंजा लीग ने ग्वालियर को नई पहचान देने की ठानी है। प्रो पंजा लीग देश भर में आर्म रेसलिंग को लोकप्रिय खेल बनाने के उद्देश्य से शुरू की गई है। इसके बेहतर परिणाम सामने आएंगे। इसलिए इस साल वन रैकिंग टूर्नामेंट, चार-पाँच बड़े मैच और एक सप्ताह की एक लीग का आयोजन किया जाएगा। जिसमें 10 अलग-अलग वजन वर्ग के तीन-तीन खिलाड़ी भाग ले सकेंगे।
प्रीती और प्रवीण ने एक सवाल के जवाब में कहा कि ग्वालियर की संस्कृति, सभ्यता और विरासत शानदार है। यहाँ का हैरिटेज विश्व प्रशिद्ध है, इसी तरह अब यहाँ के आर्म रेसलर भी विश्व में अपना परचम लहराएंगे।
उन्होंने कहा कि जिस तरह खेल मंत्रालय और सरकारें अन्य खेलों को बढ़ावा दे रही हैं, उसी तरह पंजा लीग को महत्व देकर आर्म रेसलिंग के खिलाड़ियों को भी प्रोत्साहित करे।
हम देशभर में प्रो पंजा लीग का आयोजन करेंगे। इसमें महिला और पुरुष खिलाड़ी समान रूप से अपनी भागीदारी निभा सकेंगे।
पत्रकार वार्ता के दौरान ग्वालियर आर्म रेसलिंग वेलफ़ेयर ऐसोसिएशनù के अध्यक्ष डॉ.केशव पाण्डेय, सचिव दीपक8 तोमर, वर्ल्ड चैंपियन मनीष कुमार, सचिन गोयल एवं आशीष प्रताप राठौर भी मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें