शिवपुरी। कोतवाली थाना अंतर्गत आने वाले शहर के सबसे प्राचीन और भारी-भरकम भीड़ वाले मां राज राजेश्वरी मंदिर सहित कैला माता मंदिर आज जेबकटों के निशाने पर हैं। सुबह से ही यहां अष्टमी के चलते भारी-भरकम भीड़ है जिसके नतीजे में जेब काट अपनी कारगुजारी को अंजाम दे रहे हैं। उन्होंने दर्शन करने गए कुछ लोगों के मोबाइल उड़ा दिए हैं। अब तक हमें दो लोग ऐसे मिल चुके हैं जिनके मोबाइल मंदिर में दर्शन करने के दौरान जेब कटो ने जेब से उड़ा दिए।
पहला मामला शहर के टेकरी स्थित व्यवसाई लाभचंद जैन का है जो दर्शन कर रहे थे और उनके ऊपर की जेब में मोबाइल रखा था। जिसे जेबकट ने उड़ा दिया। कुछ देर तक घंटी जाती रही बाद में मोबाइल बंद हो गया जबकि दूसरी घटना सनसनीखेज रही। अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पिपलोदा जब राजेश्वरी मंदिर के समीप पुलिया से गुजर रहे थे उसी दौरान उनकी जेब से जेबकट ने मोबाइल उड़ाया। लेकिन ठीक इसी वक्त उनके पास से गोयल फर्नीचर के संचालक निकल रहे थे। उन्होंने जेब कतरे को रंगे हाथों पकड़ लिया। उन्होंने उससे मोबाइल छुड़ाया। जब उन्होंने एक हाथ से जेब कट को पकड़ रखा था और दूसरे हाथ में पिपलोदा का मोबाइल ले रखा था उसी दौरान जेब कतरे के तीन चार साथी जो आसपास ही मौजूद थे मौके पर जा पहुंचे और गोयल फर्नीचर से जबरिया अपने साथी जेब कट को छुड़ाकर ले गए। यह अकेली घटना ही नहीं बल्कि मंदिर से कुछ और लोगों ने मोबाइल चोरी जाने की बात सामने आई है। कोतवाली पुलिस को नवरात्रि के चलते यहां कड़ी सुरक्षा व्यवस्था रखनी चाहिए थी पहले भी यहां पुलिस व्यवस्था कड़ी और चौकस रखी गई है जिसके नतीजे में घटना नहीं हुई लेकिन जब जब भी कोतवाली पुलिस नींद में रही है जेब कटो ने अपनी कारगुजारी को अंजाम दिया है। आज लोगों का यही कहना है कि पुलिस सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से फेल रही।
'व्यवसाई लाभचंद की जेब से राजेश्वरी मन्दिर में उड़ा दिया मोबाइल'
नगर के माँ राज राजेश्वरी मन्दिर में आज अष्टमी के चलते भारी भीड़ है। इसी भीड़ में दर्शन करने गये टेकरी लाहोटी कॉम्प्लेक्स निवासी लाभ चन्द जैन का मोबाइल जेब कतरों ने ऊपर की जेब से उड़ा दिया। उन्होंने बताया कि ऊपर की जेब मे मोबाइल रखा था अचानक गायब हुआ तो तलाश की। कुछ देर तक घण्टी जाती रही फिर सिम बन्द कर ली गई। उन्होंने पुलिस को सूचित किया है। साथ ही मन्दिर के सीसीटीवी कैमरे में भी मोबाइल किसे मिला खोज की जा रही है।
सिर्फ मीठी बातों से काम नहीं चलता पिपलोदा
अधिकारी कर्मचारी संयुक्त मोर्चा के जिलाध्यक्ष राजेंद्र पिपलोदा जो द ग्रेट सिंधिया ओर मंत्री सुरेश राठखेड़ा के खास है। आज की इस मोबाइल उड़ाने की घटना से काफी व्यथित नजर आए। उनका कहना था कि जब जेब कतरे मुझे बाइक पर नहीं छोड़ रहे तो आम जनता का क्या हाल होगा जो पैदल मंदिर जा रही है। आज कोतवाली पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था पूरी तरह से निशाने पर रही है। कोतवाली पुलिस ने कोई सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए हैं जिसके नतीजे में पुलिसकर्मी मौजूद होते हुए भी जेब कतरों ने लोगों की जेब तराश डाली। मेरी ही जेब से मोबाइल नहीं उड़ाया बल्कि कुछ और लोग भी मुझे मंदिर में मिले थे जिन्होंने मोबाइल चोरी जाने की बात कही है। मंदिर में दर्शन करने के लिए लोग जाते हैं लेकिन सुरक्षा पर सवाल हो तो क्रोध आना लाजिमी हो जाता है उन्होंने कहा कि कोतवाली पुलिस मीठी-मीठी बातें करती है लेकिन केवल मीठी बातों से काम नहीं चलता लोगों की सुरक्षा व्यवस्था पर ठीक से ध्यान देना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें