शिवपुरी। कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं श्री राजेश सिंह चंदेल एस.पी शिवपुरी के मुख्य आतिथ्य में खेल सम्मान समारोह आयोजित हुआ।
आयोजन सचिव निखिल चौकसे ने बताया कि इस आयोजन का उद्देश्य शिवपुरी में खेल के प्रति लोगों की जागरूकता को और बढ़ाना एवं उनको सम्मानित करना है। जिससे शिवपुरी में खेल गतिविधियो का संचार तेजी से बढ़े इसी क्रम में सबसे पहले शिवपुरी फिजिकल कॉलेज में कराटे के एवं फुटबॉल के लगभग एक सैकड़ा खिलाड़ियों का सम्मान किया गया तब उनका उत्त्साह दुगना हो गया। उसके बाद प्राचार्य एवं एथलेटिक कोच जगदीश मकवाना, शकील खान फुटबॉल कोच ,एवं हितेंद्र सिंह दान्दे कराटे कोच को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया ।
उसके बाद अतिथियों द्वारा ग्राउंड में पहुंचकर पुलिस ट्रेनिंग का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे विद्यार्थियों को संबोधित किया एवं उनके कोच मोनू रजक एवं श्री लोधी को और उच्च तकनीक से प्रशिक्षण देने की सलाह दी ।
अंत में श्री कलेक्टर श्री अक्षय कुमार सिंह एवं एसपी राजेश सिंह चंदेल द्वारा एक फुटबॉल खिलाड़ी को जूते भेंट किए गए जिसे लेने वह स्वयं उपस्थित नहीं हो सका क्योंकि वह मजदूरी करने जाता है अतः वह जूते उसके प्रशिक्षक एवं प्राचार्य मकवाना सर को भेंट किए गए इससे खेल में कुछ हद तक उसे सहयोग प्राप्त हो सके इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के श्री आरके सिंह श्री सलामत खान एवं भव्ययंश उपस्थित थे। अंत में आभार निखिल चौकसे द्वारा व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें