शिवपुरी। मांझी बाथम समुदाय द्वारा महाराज निषादराज गुह जयंती का आयोजन धूमधाम से किया गया यह कार्यक्रम युवराज मैरिज गार्डन खिन्नी नाका पर आयोजित किया गया।
कार्यक्रम के बारे मैं विस्तृत जानकारी देते हुए युवा समाजसेवी हनी बाथम ने बताया की इस आयोजन मैं जिले भर के समाज बंधु उपस्थित रहे कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री राजू बाथम जी ( जिलाध्यक्ष भाजपा शिवपुरी ) ने भगवान निषादराज के जीवन पर विस्तार से बताया एवं महाराज निषादराज के आदर्शो पर चलने का संकल्प समाज को दिलाया गया और वर्तमान समाज की समस्याओ पर भी श्री राजू बाथम जी ने सभी समाजसेवीयों से चर्चा की और मांझी समाज के आगामी कार्यक्रमो की रुपरेखा भी तैयार की गयी
कार्यक्रम का संचालन अजय बाथम ने किया कार्यक्रम के दौरान श्री रामचंद्र बाथम, लाला राम बाथम बुद्धू राम जी बाथम श्री भागीरथ जी बाथम राजेश बाथम (राजू ) श्री महेंद्र बाथम जी मोहन बाथम शुभम बाथम वीरेंद्र बाथम जगदीश बाथम मनीराम बाथम राजेश बाथम राकेश बाथम पवन बाथम नरेश बाथम देवेंद्र बाथम सोनू बाथम सचिन माझी संदीप बाथम श्री मदन लाल जी गिर्राज बाथम रवि बाथम घनश्याम बाथम राजीव बाथम कमल बाथम महेश बाथम नवल बाथम धर्मजीत बाथम राजा बाबू बाथम रिंकू बाथम एमके बाथम श्री कृष्ण बाथम रामकुमार केवट हरिओम केवट दीपक माझी भरत बाथम कन्हैयालाल बाथम और कई समाजसेवी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें