
धमाका: 'कचरे के ढेर में भड़की आग' 'बंटी शर्मा की' 'जीप जलकर खाक'
शिवपुरी। नगर की तारकेश्वरी कॉलोनी में कचरे के ढेर में भड़की आग ने जीप को जलाकर राख कर दिया है। रविंद्र शिवहरे मकान के ठीक पास खाली प्लाट में प्रेम प्रकाश उर्फ बंटी शर्मा पुत्र भोलाराम शर्मा की जीप रखी हुई थी। आसपास कचरा जमा था जिसमें आज आग भड़क गई। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और जब तक शर्मा जी मौके पर पहुंचे तब तक उनकी जीप जलकर खाक हो चुकी थी। उन्होंने आग को बुझाने की भरसक कोशिश की लेकिन नतीजा हाथ नहीं आया और आप तस्वीरों में देख सकते हैं कि जीप में कुछ बचा ही नहीं है। बता दें कि उक्त इलाके के लोगों के साथ साथ जब नगर पालिका के सफाई कर्मी यहां आते हैं तो सारा कचरा इकट्ठा करके वे इसी प्लाट में छोड़ जाते हैं। आज भी यही हुआ जब एकाएक इसी कचरे के ढेर में आग लगी तो उसने तेजी पकड़ ली और पास में रखी जीप को अपनी चपेट में ले लिया। भीषण गर्मी के दौर में आग जैसे ही जीप तक पहुंची आग की रफ्तार दोगुनी हो गई और देखते ही देखते आग में जीप जलकर खाक हो गई। बंटी शर्मा का कहना है कि सफाई कर्मी के सारे मोहल्ले का कचरा यहां लाकर इकट्ठा करते हैं और उन्होंने ही क्षत्रि को आग के हवाले किया था जिसके नतीजे में उनकी जी जलकर खाक हुई है

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें