स्व.राकेश जैन स्मृति शेष के रूप में स्थापित प्याऊ का एसपी राजेश सिंह चंदेल ने किया शुभारंभ
शिवपुरी। सदैव अपने जीवन में मुस्कुराते रहने वाले लायन्स क्लब शिवपुरी साउथ के अभिन्न दिवंगत साथी राकेश जैन की स्मृतियों को संजोए रखने के लिए संस्था के द्वारा नित नए कार्यक्रम आयोजित कर श्रद्धांजलि देने का अनुकरणीय कार्य किया जा रहा है। इसी क्रम में स्व. राकेश जैन स्मृति शेष के रूप में टेकरी रोड़ स्थित गल्र्स स्कूल परिसर में स्थाई प्रोजेक्ट के रूप में एकआरओ वाटर युक्त प्याऊ लगाई गई है जिसका शुभारंभ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के मुख्य आतिथ्य में किया गया। इस दौरान लायन्स क्लब साउथ अध्यक्ष श्रीमती रूचि राकेश जैन, सचिव हेमंत नागपाल, कोषाध्यक्ष कृष्णमोहन अग्रवाल (बंटी)सहित संस्था के महिपाल अरोरा, निर्जय जैन, मयंक भार्गव, सौरभ सांखला, संस्था के आगामी अध्यक्ष राजेश गुप्ता राम, सचिव गिर्राज ओझा, कोषाध्यक्ष दीपेश्श अग्रवाल, पवन जैन नरवर, माणिक जैन सहित स्व.राकेश जैन के माता-पिता भी मौजूद रहे। इस दौरान एसपी राजेश सिंह चंदेल के द्वारा स्व.राकेश जैन के अध्यक्षीय कार्यकाल के दौरान किए गए जनसेवा और सेवाभावी कार्यों के बारे में बताया और स्मृतिशेष के रूप में इस प्याऊ के कार्य की प्रशंसा की कि निश्चित रूप से अब यह प्याऊ ना केवल बच्चों को पीने का ठण्डा पानी देगी बल्कि यहां से गुजरने वाले नागरिक भी इस आरओ वाटर प्याऊ का लाभ ले सकेंगें। अवसर पर संस्था के द्वारास्व.राकेश जैन की स्मृति को शेष रखते हुए उनके शेष कार्यों को पूर्ण किए जाने पर भी अपने विचार प्रकट किए गए। यहां बता दें कि लायन्स क्लबसाउथ के वर्ष 2022-23 के नवीन अध्यक्ष राजेश गुप्ता राम-श्रीमती नीता गुप्ता के द्वारा स्थाई प्रोजेक्ट के रूप में इस प्याऊ को स्थापित किया गया जिसमें वह स्वयं कार्यक्रम संयोजक रहे जबकि कार्यक्रम प्रभारी श्रीमती सोनाली-सौरभ सांखला रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें