आज ही के दिन 1980 में पू. श्री अटल बिहारी वाजपेयी और श्री @_LKAdvani जी ने भारतीयजनतापार्टी की नींव रखी थी। तब से आज तक @BJP4India की प्रबल राष्ट्रीय विचारधारा, मान. प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी व राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री @JPNadda जी के नेतृत्व में हम आगे ही आगे बढ़ रहे हैं!
आज @BJP4India का स्थापना-दिवस है। वह राष्ट्रीय पार्टी जिसे श्रीअटलबिहारीवाजपेयी, श्री @_LKAdvani, राजमातासिंधिया, डॉ. मुरली मनोहर जोशी @drmmjoshibjp, श्री #कुशाभाऊठाकरे जैसे मनीषियों ने हृदय से सींचा था, आज विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है।
जब #कमल खिलता है, अंधेरे भाग जाते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें