शिवपुरी। एनसीसी ग्रुप हेडक्वार्टर, ग्वालियर में आयोजित विभिन्न स्तरीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने पर हैप्पी डेज हायर सेकंडरी स्कूल के कैडेट सक्षम शर्मा व कैडेट प्राची नेवार को बेस्ट कैडेट अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।
35 एमपी बटालियन एनसीसी मुख्यालय पर कमांडिंग आफिसर कर्नल धीरेंद्र सिंह द्वारा कैडेट्स वेलफेयर सोसाइटी द्वारा दी जाने वाली पुरुस्कार राशि चैक के माध्यम से कैडेट्स को सौंपते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य हेतु शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर बटालियन के प्रशासनिक अधिकारी कर्नल आंचल कुमार, थर्ड ऑफीसर नितिन कुमार शर्मा, अर्शिया ख़ान, सूबेदार कुलविन्दर सिंह सहित बटालियन का सैन्य व सिविल स्टॉफ उपस्थित रहा।
सोसायटी प्रत्येक श्रेणी में दो सर्वश्रेष्ठ कैडेटों को पुरस्कार प्रदान करती है अर्थात समूह स्तर पर जेडी, जेडब्ल्यू, एसडी और एसडब्ल्यू। पुरस्कार की राशि रु. 3,500/- सर्वश्रेष्ठ कैडेट के लिए और रु. 2,500/- द्वितीय सर्वश्रेष्ठ कैडेट के लिए प्रदान की जाती है।
प्रतियोगिता लिखित परीक्षा सामान्य ज्ञान, ड्रिल और फायरिंग, साक्षात्कार और विभिन्न एनसीसी गतिविधियों में भागीदारी जैसे चार चरणों में आयोजित की जाती है।
विदित है कि एनसीसी प्रशिक्षण स्कूल व कालेज के विद्यार्थियों को सीधे भारतीय सेनाओं से जोड़ते हुए उन्हें राष्ट्र का जिम्मेदार व अनुशासित नागरिक बनाता है वहीं दूसरी ओर एनसीसी प्रमाण पत्र धारकों को सेना, अर्धसैनिक बल, स्टेट, पुलिस आदि शासकीय व निजी सेवा में जाने पर बोनस अंक देते हुए वरीयता प्रदान की जाती है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें