शिवपुरी। आज हर मोर्चे पर बेटियां कमाल कर रही हैं। वो दिन बीत गए जब घर की चाहरदीवारी में उनकी जिंदगी बसर हुआ करती थी। आजकल बेटियां अपने माता पिता का सहारा बनकर उभरी हैं तो वहीं खुद के पैरों पर भी खड़े होकर बुलंद हौसले से जीवन जी रही हैं। बीते रोज नगर के कमलागंज की एक होनहार बेटी पूजा प्रजापति ने नगर के लोगों को चोंका डाला। सिलाई कढ़ाई कर आत्मनिर्भर बनी पूजा सुपुत्री रामस्वरूप प्रजापति की शादी है। यही वजह रही कि पूजा को नगर के राज राजेश्वरी मन्दिर माता पूजन के लिये जाना था। पूजा ने इसके लिए नई
स्टाइल चुनी ओर वह बग्गी में दूल्हे की तरह सवार होकर मां राज राजेश्वरी मन्दिर पहुंचीं।बैंड, ढोल के साथ कई महिलाएं उनके साथ मन्दिर पहुंचीं। पूजा बग्गी में किसी दूल्हे की तरह बैठी थीं और आगे महिलाएं नृत्य करती चल रही थीं। समाजसेवी वीरेंद्र शर्मा सहित कुछ अन्य लोगों ने देखा तो वह अवाक रह गये और तारीफ करते रहे।
स्टाइल चुनी ओर वह बग्गी में दूल्हे की तरह सवार होकर मां राज राजेश्वरी मन्दिर पहुंचीं।बैंड, ढोल के साथ कई महिलाएं उनके साथ मन्दिर पहुंचीं। पूजा बग्गी में किसी दूल्हे की तरह बैठी थीं और आगे महिलाएं नृत्य करती चल रही थीं। समाजसेवी वीरेंद्र शर्मा सहित कुछ अन्य लोगों ने देखा तो वह अवाक रह गये और तारीफ करते रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें