शिवपुरी। शिवपुरी जिले के ग्राम मझेरा से एक-दो माह के कुपोषित बच्चे को गंभीर हालत में पीआईसीयू में एडमिट किया था बच्चे की हालत को देखते हुए उसको बी पॉजिटिव ब्लड की अत्यंत आवश्यकता थी शक्तिशाली महिला संगठन की टीम ने तत्काल जिले के ब्लड डोनेट करने वाली सभी संस्थाओं के ग्रुप में बी पॉजिटिव ब्लड की आवश्यकता का संदेश भेज दिया साथ ही सेक्टर सुरवाया की पर्यवेक्षक श्रीमती आशा दुबे को इस विषय के बारे में अवगत कराया तो उन्होंने वीरांगना झलकारी बाई रक्तदान समूह के संदीप शाक्य से चर्चा की और उनको तत्काल बी पॉजिटिव ब्लड देने के लिए अनुरोध किया बच्चे की हालत की गंभीरता को देखते हुए संदीप शाक्य ने अपने युवा साथी एवं पांच बार रक्तदान कर चुके सुनील शाक्य को बी पॉजिटिव ब्लड डोनेट करने के लिए तैयार किया और 10 मिनट के अंदर सुनील शाक्य ने ब्लड बैंक में पहुंचकर कुपोषित बच्चे को ब्लड दान कर उसको जीवनदान दिया इससे पहले शक्तिशाली महिला संगठन की टीम ने ब्लड बैंक में बच्चे के लिए पता कराया तो ब्लड बैंक में बी पॉजिटिव ब्लड उपलब्ध नहीं था चूंकि बच्चे के स्वास्थ्य की गंभीरता को देखते हुए टीम के सदस्य साहब सिंह धाकड़ और लव कुमार वैष्णव ने मझेरा के गंभीर कुपोषित बच्चे को ब्लड दान करा कर उसकी जान बचाने में सक्रिय सहयोग प्रदान किया। संस्था संयोजक रवि गोयल ने बताया कि गर्मी के मौसम में कुपोषित बच्चों की गंभीरता को देखते हुए अधिक से अधिक युवाओं को और महिलाओं को रक्तदान करने के लिए आगे आना चाहिए संस्था की पूरी टीम कुपोषित बच्चों के लिए समय-समय पर 100 एम एल ब्लड डोनेट करती रहती है ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें