शिवपुरी। शहर के पोहरी रोड़ स्थित ऊॅं डेन्टल क्लीनिक के संचालक पर बिल्डिंग मालिक ने अभद्रता का आरोप लगाया है। यह तब हुआ जब दो महीने का डॉक्टर ने किराया नहीं दिया। मालिक अनिल डंगरे ने अपने मित्रों के साथ जाकर जब किराया मांगा तो मना करते हुए धमकी दी कहा कोर्ट से किराया लो, बिल्डिंग खाली भी नहीं होगी। इसे लेकर बिल्डिंग मालिक ने मंत्री श्रीमंत यशोधराजे सिंधिया को आवेदन भेजकर शिकायत दर्ज कराई है और किराया दिलवाकर बिल्डिंग खाली कराने का अनुरोध किया है। आवेदन में अनिल डेंगरे निवासी टेकरी बाजार शिवपुरी ने बताया कि 1320 वर्ग फिट का एक नया भवन पोहरी रोड़ पर बनाया है जहां अपने व्यावसायिक दृष्टि से इस भवन को चिकित्सा के क्षेत्र में कार्य करने वाले डॉ.नीतेश कुमार शर्मा निवासी झांसी तिराहा शिवपुरी को एडवांस दो माह की राशि के साथ 2 वर्ष के लिए 16.12.21 को एग्रीमेंट के तौर पर दी थी लेकिन यहां बिल्डिंग को किराए पर लेने के बाद चिकित्सक डा.नीतेश कुमार ने किराया नहीं दिया।
तब अनिल अपने साथी चंदू श्रीवास्तव निवासी खतौरा व मनोज सोनी निवासी दिनारा हाल निवासी राघवेन्द्र नगर शिवपुरी के साथ 03.04.22 को किराए लेने पहुंचे तो यहां चिकित्सक डॉ.नीतेश द्वारा बिल्डिंग स्वामी अनिल डेंगरे व उनके साथियों के साथ बदतामीजी की गई व गाली-गलौज करते हुए बिल्डिंग पर कब्जा करने की धमकी तक दे डाली और कहा कि खाली करा लो, जैसा करा सको, अब तो किराए देंगें और ना ही बिल्डिंग खाली करेगें। इस तरह की धमकी देकर बिल्डिंग स्वामी को उसके ही भवन में प्रवेश करने से रोका गया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें