शिवपुरी। इन्डियन वेटरन्स आर्गनाइजेशन शिवपुरी के अध्यक्ष सूबेदार मेजर आनरेरी लेफ्टिनेंट चन्द्र प्रकाश शर्मा ने जिला सैनिक कल्याण बोर्ड शिवपुरी म प्र में पुनर्स्थापति करने हेतु श्रीमन्त महाराज यशोधरा राजे सिन्धिया मन्त्री मध्य प्रदेश सरकार को ज्ञापन दिया। मन्त्री श्रीमन्त ने कहा कि कार्यवाही करुगी। साथ ही अपने निजी सचिव मनोज को बताया कि इस दिशा में उन्हें क्या कदम उठाने हैं। उन्होंने गुना और शिवपुरी का डाटा मांगा। इस अवसर पर इन्डियन वेटरन्स आर्गनाइजेशन शिवपुरी के कार्डीनेटर विशाल जोशी व मनोज कुमार शर्मा उपस्थित रहे। बता दें कि कोंग्रेस सरकार ने इस बोर्ड को बन्द कर दिया था। तब से शिवपुरी में परेशानी का सामना करना पड़ता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें