पश्चिम मध्य रेल, भोपाल मण्डल
जन आकांक्षाओं को पूरा करने रेलवे टीम सेवा भावना से काम करे: रेलमंत्री
खजुराहो। दो दिवसीय दौरे पर 15 एवं 16 अप्रैल को खजुराहो आए केंद्रीय रेलमंत्री श्री अश्विनी वैष्णव ने आज 16 अप्रैल को इस क्षेत्र की जनता विशेषकर रेल यात्रियों, रेलवे उपभोक्ताओं से जुड़े कई विषयों पर चर्चा की। रेलमंत्री ने कहा कि चाहे वंदे भारत ट्रेन की सौगात हो, चाहे भारत गौरव ट्रेन चलाने की बात हो, चाहे नई रेल लाईन की बात हो, ग्रामीण क्षेत्र की जनता की सुविधा के लिए रेलवे अंडर ब्रिज बनाना हो या रेलवे ओवर ब्रिज बनाना हो, हर तरह की सौगात इस क्षेत्र को मिलनी चाहिए। रेलमंत्री ने आज खजुराहो को रानी कमलापति स्टेशन की तरह वर्ल्ड क्लास रेलवे स्टेशन बनाकर विकसित करने, वंदे भारत ट्रेन की सौगात भी इस क्षेत्र के लोगों को मिले, इस बारे में रेल अधिकारियों से चर्चा की। रेलमंत्री ने आज सांसद श्रीमती रीती पाठक, केंद्रीय मंत्री श्री वीरेन्द्र सिंह, सांसद श्री वी डी शर्मा, स्थानीय विधायक, जन प्रतिनिधियों , पश्चिम मध्य रेलवे एवं उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबंधक के अलावा स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों के साथ महाराजा छत्रसाल कन्वेंशनल सेंटर में जन आकांक्षाओं तथा जनता की मांगों के बारे में चर्चा की तथा कहा कि हम सभी को अपना काम सेवा की भावना के साथ करना चाहिए। रेलमंत्री ने आज 16 अप्रैल को भारतीय रेलवे के जन्मदिन के अवसर पर देश भर के रेल यात्रियों को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस क्षेत्र की जनता को एक के बाद एक कई सौगातें देने के बारे में जानकारी देते हुए निम्न प्रमुख बिंदुओं पर चर्चा की।
1) खजुराहो में वंदे भारत ट्रेन को प्राथमिकता मिलेगी, इसके लिए ललितपुर से खजुराहो रेल लाईन का विद्युतीकरण भी तेजी से पूरा किया जा रहा है।
2) इस क्षेत्र में टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव ट्रेन चलाने की चर्चा की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें