नगर में मुक्ति धाम तक ले जाने मे किसी भी समाज वर्ग के लोगो को परेशानी ना हो इसलिए माँ की स्मृति मे किया दान: विनोद सोनी
(युगल किशोर शर्मा की रिपोर्ट)
करैरा। नगर के प्रतिष्ठित व्यापारी समाजसेवी विनोद कुमार रवि कुमार सोनी टीला वालों की माता जी का स्वर्गवास 25/03/22 शुक्रवार को हो गया था आज तेरहवीं पर उन्होंने गहोई भवन बस स्टैंड पर एक अन्तिम यात्रा वाहन तैयार करा कर गहोई समाज के सुपुर्द कर दिया। विनोद सोनी टीला वालों ने बताया की मेरे माँ पिता की इक्छा थी की नगर से मुक्ति धाम 4 से 5 किलो मीटर दूर है। लोगों को सर्दी, गर्मी, बरसात के मौसम एवम् लाकडाउन के समय निधन होने पर कोई शव को कंधा देने बाला तक नही मिल रहा था जब हमने लोगों की मुसीबतें देखी और वाहन दान देने का मन बना लिया था, आज माँ की स्मृति में गहोई समाज को यह रथ सुपुर्द किया जो नगर के सभी वर्गों को काम आएगा।
इस अवसर पर करैरा आरटीसी आईटीबीपी डीआईजी सुरेन्द्र खत्री , पी डी गुप्ता, नारायण गेडा, नरेश सरावगी, द्वारका नीखरा,मनोज रेजा, राजेन्द्र नगरिया, सतीश श्रीवास्तव, जितेन्द्र बिलैया, मोहन निगोती, सीताराम वेडर, रानू बिलैया,भानू बिलैया, राहुल सेठ,नीलेश तीतविलासी, राजीव सोनी, अमित सोनी , दिलीप नीखरा, संजय बिलैया आदि लोग उपस्थित रहे व दानदाता परिवार के इस कार्य की सराहना की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें