शिवपुरी। शहर में सार्वजनिक जगहों पर लगाये जा रहे वाटर कूलरों की श्रृंखला में चौदहवाँ वाटर कूलर बीते रोज स्थपित कर आरम्भ किया गया। नगर के अतिव्यस्त महाराणा प्रताप चौक पर स्व. विनोद सिंह सेंगर के सुपुत्र अभिजीत सिंह सेंगर द्वारा अपने पिता की स्मृति में लगवाया गया। जिसका उदघाटन जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा पूजन कर किया गया। इस अभिनव पहल हेतु सेंगर परिवार की प्रशंसा की ।इस अवसर पर भाजपा के जिलाध्यक्ष राजू बाथम भी मौजूद रहे ।अब इस चौराहे से गुजरने वाले लोगो को ठंडा पानी मिल सकेगा। इस अवसर पर क्षत्रिय महा सभा द्वारा प्रभारी मंत्री का सम्मान किया गया। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीण बैंक समाज सेवा समिति के राजीव श्रीवास्तव कपिल गुप्ता एस के एस चौहान जिला अध्यक्ष क्षत्रिय महासभा , गजेंद्र सिंह सोलंकी,हरवीर सिंह रघुवंसी ब्रजेश सिंह तोमर,अजित सिंह तोमर ,हरवीर सिंह चौहान ,राजकुमार रघुवंशी अंगद सिंह तोमर मुकेश सिंह चौहान ,सुरेंद्र सिंह गौर उपेन्द्र अन्नू तोमर , सिंह गौर ,अभिजीत सिंह सेंगर ,दिव्यप्रताप सिंह तोमर संदीप सिंह चौहान पिंटू चौहान ,नंदु भाई व काफी संख्या में जनता उपस्तिथ थी। अंत मे अभिजीत सिंह सेंगर द्वारा सभी का आभार व्यक्त किया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें