शिवपुरी। थैलेसिमिया बीमारी से पीड़ित बच्चों को शिवपुरी में फिल्टर ब्लड नहीं मिलता तो कई मरीज ऐसे भी हैं जिनको प्लाज्मा भी शिवपुरी में नही मिलता। जिला अस्पताल में यह सुविधा नहीं है इसलिये करोड़ों की लागत से तैयार राजमाता विजयाराजे सिंधिया मेडिकल कॉलेज शिवपुरी में अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित ब्लड बैंक तैयार किया गया है। आधुनिक मशीनों की स्थापना हो गई है लेकिन तकनीकी अनुमति नहीं मिलने के फेर में यहां ब्लड बैंक को शुरू नहीं किया गया है। जिससे मरीजों को ग्वालियर झांसी आगरा, भोपाल या दिल्ली गुना तक जाना पड़ता है।
जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी ngo दे चुकी ज्ञापन
नगर की रक्त दान में अग्रणी जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी ngo के बैनरतले अन्य संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने बीते रोज शिवपुरी मेडिकल कॉलेज का ब्लड बैंक अभी तक शुरू नही होने को लेकर ज्ञापन दिया था। आवाज उठाते 3 महीने पूरे हो गए पर ब्लड बैंक शुरू नहीं किया गया है। जबकि मेडिकल कॉलेज में सभी तरह के मरीज को एडमिड किया जा रहा है। डिलीवरी हो रही है ओ.टी.भी चालू हो गयी है पर रक्तकोष के लिए ब्लड बैंक चालू नही किया गया है। मेडिकल कॉलेज का ब्लड बैंक शुरू हो जाय तो यहां थैलेसिमिया बीमारी से पीड़ित बच्चो को फिल्टर ब्लड मिल सकेगा। काफी मरीज ऐसे भी रहते हैं जिनको प्लाज्मा शिवपुरी में नही मिलता है अगर मेडिकल कॉलेज का ब्लड बैंक शुरू कर दिया जाए तो शिवपुरी की जनता को शिवपुरी टू ग्वालियर ओर शिवपुरी टू भोपाल, इंदौर नही जाना पड़ेगा। जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी ngo ने शिवपुरी मेडिकल कॉलेज के ब्लड बैंक को जल्द शुरू करने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें