
धमाका ग्रेट: प्रभारी नपाधिकारी महावीर जैन ने 'नगर की सफाई मित्र दो मातृ शक्ति को सेनि पर दी विदाई'
शिवपुरी। जीवन के अमूल्य समय मे से नगर को सफाई जैसी महत्वपूर्ण सेवा प्रदान करने वालीं दो महिला सफाई कर्मिंयो को आज सेवा निवर्त होने पर भावभीनी विदाई दी गई। प्रभारीनपाधिकारी महावीर जैन ने उन्हें फूल माला पहनाकर सम्मानित किया। साथ ही शॉल औरमिठाई भेंट की। दरअसल आज काशी बाई पत्नी गणेश बाल्मीक एवम राम बाई पत्नी किशन बाल्मीक दोनों सफाई मित्र संरक्षक आज 30 अप्रैल को सेवानिवृत्त हुई उन्हें विदाई दी।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें