शिवपुरी। अपनी बेबाक और जानदार लाइफ स्टाइल के धनी जानदार, शानदार प्रदेश के हरफनमौला ग्रह मंत्री दादा डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा आज 8 अप्रैल को शिवपुरी आ रहे हैं। इस दौरान गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य विभाग मंत्री डॉ.नरोत्तम मिश्रा 8 अप्रैल को एक दिवसीय प्रवास के दौरान शिवपुरी में विभिन्न कार्यक्रमों में भाग लेंगे। धमाका को जारी निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार गृह मंत्री डॉ.मिश्र 8 अप्रैल को अपराह्न 3 बजे दतिया से प्रस्थान कर पोहरी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम राठखेड़ा पहुंचेंगे और मंत्री सुरेश राठखेड़ा के यहां आयोजित भागवत कथा कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे। शाम 6.45 बजे शिवपुरी शहर के फतेहपुर स्थित पुलिस के 68 नए आवासों के लोकार्पण कार्यक्रम में भाग लेंगे। शाम 7 बजे शिवपुरी से दतिया के लिए प्रस्थान करेंगे।
माननीय श्री नरोत्तम मिश्रा जी गृहमंत्री मध्य प्रदेश शासन का रूट इस प्रकार रहेगा।दतिया से रवाना होकर दिनारा, करैरा, सुरवाया, आईटीआई तिराहा, गुना नाका,पोहरी चौराहा, सिंहनिवास होते हुए पोहरी पहुंचेंगे। बाद पोहरी से रवाना होकर सिरसोद, सिंहनिवास, पोहरी चौराहा, फतेहपुर चौराहा से नवीन पुलिस भवन फतेहपुर पहुंचेंगे बाद रवाना होकर फतेहपुर चौराहा, झांसी तिराहा, आईटीआई तिराहा होते हुए दतिया रवाना होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें