शिवपुरी। जिला शिवपुरी के खाते में प्रदेश की सबसे ज्यादा वेक्सीन लगाने का खिताब एएनएम अलका श्रीवास्तव की बदौलत आया है। 1 लाख 60 हजार वेक्सीन अकेली अलका ने लगाई हैं। इसे लेकर उन्हें राष्ट्रीय स्तर पर दिल्ली में स्वास्थ्य मंत्री पुरस्कार दे चुके हैं जबकि आज शिवपुरी दौरेपर आई केबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया ने अलका को इस उपलब्धि पर शाबाशी दी। कहा कि इसी तरह कीर्तिमान हासिल करती रहो। बता दें कि अलका को राष्ट्रपति भी पुरस्कृत कर चुके हैं। आज जिला अस्पताल में कलेक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश चन्देल, सीएमएचओ डॉक्टर पवन जैन, एसडीएम गणेश जायसवाल, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर संजय ऋषिस्वर सहित अस्पताल का स्टाफ एवं पूर्व नपा उपाध्यक्ष भानु दुबे, विपुल जेमनी, हरिओम राठौर, अरुण पण्डित, राजेश गोस्वामी, चिंगा, गिर्राज शर्मा, डॉक्टर रश्मि गुप्ता, मजुला जैन, प्रतिभा जैन आदि मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें