शिवपुरी। शिवपुरी दौरे पर शिवपुरी जिले के प्रभारी मंत्री महेन्द्र सिंह सिसौदिया को म.प्र. कर्मचारी कांग्रेस ने अपनी विभिन्न मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।
म.प्र. कर्मचारी कांग्रेस के जिलाध्यक्ष नगेन्द्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि आज म.प्र. में कार्यरत अधिकारी कर्मचारियों की पुरानी पेंशन लागू करने, लंबित क्रमोन्नति एवं पदोन्नतियों की प्रक्रिया को शीघ्र बहाल किया जाए, कोरोना काल में वालेन्टियर के रूप में कार्य करने वाली आंगनबाड़ी एवं सहायिकाओं के मानदेय में वृद्धि की जाए एवं इन्हें भी पुरानी पेंशन का लाभ दिया जाए, उच्च माध्यमिक शिक्षक को शीघ्र पदोन्नति का लाभ देकर प्राचार्य बनाया जाए, व्यापम में हुए फर्जीबाड़े की जांच सीबीआई से कराई जाए एवं परीक्षा को तत्काल निरस्त कर नए सिरे से परीक्षा व्यापम से नहीं बल्कि विभाग के द्वारा कराई जाए आदि मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा। प्रभारी मंत्री को ज्ञापन सौंपते समय प्रांतीय कार्यकारिणी के प्रदेश सचिव सतीश वर्मा, मनोज शर्मा सम्भागीय सचिव, हरीश शाक्य संभागीय अध्यक्ष मौजूद थे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें