शिवपुरी। अखिल भारतीय पाल बघेल महासभा द्वारा एडवोकेट रामस्वरुप बघेल को दूसरी बार पाल बघेल समाज शिवपुरी का जिलाध्यक्ष
मनोनीत किया है, उन्होंने गत दिवस भोपाल के नर्मदा भवन में आयोजित प्रादेशिक सम्मेलन में जिलाद्यक्ष पद की शपथ ली। एडवोकेट रामस्वरुप बघेल की नियुक्ति पाल महासभा के राष्ट्रीय अद्यक्ष पूर्व मंत्री शैतान सिंह पाल की अनुशंसा पर प्रदेश अद्यक्ष धर्मेंद्र सिंह पाल ने की। एडवोकेट बघेल ने दूसरी बार पाल बघेल का समाज जिलाद्यक्ष बनाये जाने पर राष्ट्रीय एवं प्रदेश नेतृत्व का आभार जताया एवं जिलाद्यक्ष पद पर पूरी ईमानदारी एवं निष्ठा से काम करने का संकल्प दोहराया और शीघ्र ही जिले की नई कार्यकारिणी घोषित की जाएगी। यहाँ बता दें कि श्री बघेल के पिछले कार्यकाल में समाज में कई उल्लेखनीय कार्य किए गए जिसमें छात्र-छात्राओं का प्रतिभा सम्मान समारोह, समाज के महापुरुषों की जयंती एवं पुण्यतिथि कार्यक्रम टीकाकरण कैम्प, गांव गांव एवं ब्लॉकों में सामाजिक जागरूकता के लिए बैठकों का आयोजन किया गया साथ समाज की विभिन्न समस्याओं के लिये समय समय पर ज्ञापन भी एडवोकेट बघेल के नेतृव में दिये गए। श्री बघेल द्वारा हर फोरम पर समाज की आवाज को बुलंद किया गया उनकी इसी कर्तव्यनिष्ठा को देखते हुए उन्हें दूसरी बार पाल बघेल समाज का जिलाद्यक्ष बनाया गया है। श्री बघेल के जिलाद्यक्ष बनाये जाने पर उन्हें जिले भर के समाजबंधुओं, अभिभाषकों, राजनेताओं एवं पत्रकारों ने बधाई दी है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें