जो बिल भर चुके उनके ऐसे होंगे माफ
करैरा। बिजली बिल माफी मेला का आयोजन बिजली कंपनी ने किया। इस कार्यक्रम में भाजपा मंडल अध्यक्ष हेमंत शर्मा व जनपद अध्यक्ष बती आदिवासी एवं जेई मानवेन्द्र सिंह ने उपभोक्ताओं को बिल माफी प्रमाण-पत्र प्रदान किये। करैरा डिवीजन के चार हजार पांच सौ पांच उपभोक्ताओं के 2 करोड़ के बिजली बिल माफ किये गए।
उल्लेखनीय है कि बिजली बिलों का तकादा कहीं भाजपा सरकार को भारी नहीं पड़ जाए इसलिए भाजपा सरकार ने विधानसभा चुनाव 2023 को ध्यान में रखते हुए करैरा के साढ़े चार हजार उपभोक्ताओं के 2 करोड़ रुपए के बिजली बिल माफ करने की कार्रवाई की है। जिन उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ किए गए हैं उनको विद्युत मंडल कार्यालय करैरा में आयोजित मेले में आज बिजली कंपनी द्वारा टोकन प्रमाण-पत्र प्रदान किए गए ताकि उपभोक्ताओं को लिखित रूप में यह प्रमाण मिल सके कि उनके घर लगे बिजली कनेक्शन का अगस्त 2020 तक पूरा बिजली बिल राज्य शासन ने माफ कर दिया है।
हालांकि बिल माफी प्रमाण-पत्र कार्यक्रम में 150 से 200 लोगों को ही प्रदान किए गए लेकिन इसका वास्तवितक लाभ अंचल के साढ़े चार हजार उपभोक्ताओं को सीधे तौर पर मिलेगा। उनके ऊपर से 2 करोड़ रुपए बकाया बिल का वजन हमेशा के लिए दूर हो जाएगा।
• जनता के बीच ये है चर्चा का विषय
वहीं बिजली बिल माफी योजना को लेकर उपभोक्ताओं के बीच चर्चा है कि जिन लोगों ने कोरोना काल में भी अपना बिजली बिल समय पर जमा किया ऐसे एक किलोवाट के उपभोक्ताओं का कुल जमा धन सितंबर 2020 के बाद के बिजली बिलों में समायोजित किया जाएगा या नही।
• सिर्फ एक किलोवाट लोड पर लाभ
बिजली बिल माफी योजना का लाभ उन उपभोक्ताओं को दिया जा रहा है जिनके बिलों में बिजली खपत का लोड एक किलोवाट अंकित है। सरकार ने कोरोना काल अगस्त 2020 तक के ऐसे उपभोक्ताओं के बिजली बिल माफ किये है।
• इनका कहना है
विद्युत कंपनी करैरा के जेई मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि आज बिल माफी योजना के तहत प्रमाण पत्र बांटे गए है। जिन 1 किलोवाट लोड वाले उपभोक्ताओं ने बिल कोरोना काल मे जमा कर दिए थे। उनके भी बिल माफ होंगे, अगले बिलों में समायोजित किये जायेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें