रात भर सीसीटीवी तलाशती रही पुलिस कोतवाली पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और एसपी राजेश चन्देल, एएसपी प्रवीण भूरिया ने तलाश तेजी से करने कहा। तब सीसीटीवी फुटेज की तलाश की गई तो रात को ही कृष कुछ महिलाओं के साथ नजर आया था लेकिन महिलाओं की तलाश के लिए सुबह पुलिस को आसपास की दुकानें खुलने का इंतजार था जिससे पुलिस गुरुद्वारे चौराहे के बाद महिलाओं की लोकेशन ट्रेस करती। लेकिन उसके पहले ही कृषसकुशल मिल गया। उक्त कार्रवाई में थाना कोतवाली के उप निरीक्षक दीपक पलिया, एसआई बृजेंद्र पाठक ,प्रधान आरक्षक जानकीलाल ,रविंद्र, नरेश, महेश ,आरक्षक अजीत रात्रि गश्त अधिकारी एसआई अमृतलाल एवं दोनों चीता में उपस्थित आ रक्षकों के द्वारा काफी मेहनत से कार्य कर सराहनीय भूमिका निभाई है।
देहात थाने में रहे खेमरिया को वहीं से मिला कृष
सुनील खेमरिया देहात थाना प्रभारी भी रहे हैं। वे आदिवासियों के नेता माखन आदिवासी को पहले से जानते हैं जैसे ही रात को कृष लापता हुआ उन्होंने उसे फोन लगाकर कहा था कि एक बच्चा मंदिर से लापता हो गया है अगर कोई सुराग लगे तो बताना लेकिन वह व्यक्ति रात को सो गया और इधर महिलाएं घर पहुंची तो उसे बता नहीं पाई जब सुबह वह व्यक्ति सोकर जागा तो उस आदिवासी नेता ने टीआई खेमरिया को फोन लगाकर बताया कि एक बालक साबो आदिवासी आदि महिलाओं को मिल गया है जिसके बाद पुलिस लुधावली पहुंची तो महिलाओं के साथ कृष नहाने में व्यस्त था। उसके चेहरे पर कोई डर और घबराहट के भाव नहीं थे ना ही वह रो रहा था। धमाका संपादक विपिन शुक्ला ने कोतवाली पुलिस को बधाई दी।
धमाका ने रात को खबर की थी ब्रेक
धमाका ने इस संवेदनशील मामले की खबर रात को ही प्रकाशित की थी। लुधावली के आदिवासी नेता ने उक्त खबर पढ़कर पुलिस को फोन करने की बात कही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें