दिल्ली। अयोध्या का नाम अब जल्द ही पर्यटन के नक्शे पर नजर आएगा। बीते रोज इसके लिये नागरिक उड्डयन मंत्री द ग्रेट ज्योतिरादित्य सिंधिया ने हवाई अड्डे की भूमि की संधि प्रक्रिया करवाई है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि 'तीर्थ नगरी अयोध्या को पर्यटन मानचित्र पर प्रमुख स्थान दिलाने की ओर आज एक ऐतिहासिक कदम उठाया गया। अयोध्या में भव्य एयरपोर्ट हेतु @UPGovt द्वारा क्रय की गई भूमि की लीज संधि का निष्पादन नागरिक उड्डयन विभाग, उत्तर प्रदेश और @AAI_Official के बीच हुआ। @myogiadityanath

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें