Responsive Ad Slot

Latest

latest

करैरा के स्वास्थ्य शिविर में आये लोगों को डिजीटल हेल्थ आईडी के साथ आयुष्मान कार्ड मिले तत्काल

बुधवार, 20 अप्रैल 2022

/ by Vipin Shukla Mama
करैरा स्वास्थ्य मेला आयोजित, नौ सैकडा रोगियों का हुआ उपचार
-क्षैत्रीय सांसद सहित जन प्रतिनिधियों ने की भागीदारी
शिवपुरी 19़ अपैल 2022। प्रदेश सरकार के निर्देश पर करैरा विकासखण्ड में आयोजित स्वास्थ्य मेला सम्पन्न हुआ। जिसमें दूरस्थ ग्रामीण क्षैत्रों से आए नौ सैकडा रोगियों का उपचार हुआ। जिसमें सर्वाधिक महिला रोगियों ने स्वास्थ्य लाभ लिया। स्वास्थ्य मेले में क्षैत्रीय सांसद विवेक नारायण शेजवलकर सहित स्थानीय जन प्रतिनिधियों में भागीदारी की। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र करैरा में स्वास्थ्य मेले का आयोजन गरिमामई महौल में हुआ। मेले का शुभारंभ क्षैत्रीय सांसद मान. विवेक नारायण शेजवलकर द्वारा किया गया। मेले में राज्य पशुधन एवं कुकुट विकास निगम के अध्यक्ष एवं कैबीनेट मंत्री दर्जा जसवंत जाटव सहित पूर्व विधायक शकुंतला खटीक, अरविंद बेंडर, बीके गुप्ता, आईटीवीपी कमांडेट श्री दीपक एवं डिप्टी कमांडेंट सहित स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारी विशेष रूप उपस्थित रहे। मेले में उपस्थित आम जन को संबोधित करते हुए सांसद माननीय विवेक शेजवलकर ने कहा कि इस प्रकार के स्वास्थ्य मेले आयोजित होते रहने चाहिए जिससे विशेषज्ञ चिकित्सक एक स्थल पर आम जन को स्वास्थ्य लाभ प्रदान कर सकें। सांसद ने स्वास्थ्य मेलों का लाभ लेने के लिए आम जन को प्रोत्साहित किया वहीं चिकित्सकों से गुणवत्ता युक्त स्वास्थ्य सेवाएं देने की अपील की।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि स्वास्थ्य मेले में सर्वाधिक महिला रोगियों ने भागीदारी की जिसमें स्त्री रोग एवं ओबरी की जटिलताओं वाली 258 महिलाओं ने चिकित्सक को परीक्षण कराकर उपचार प्राप्त किया। नेत्र रोग के 129 रोगी रहे, अस्थमा के 33, नाक कान गले रोग से पीडित 15 रोगी, समान्य बीमारी से ग्रसित 10, मानसिंक रोगी 4, त्वचा रोगी 4, 55 संभावित मलेरिया रोगियों की स्लाईड बनाकर निशुल्क दवा प्रदान की गई। स्वास्थ्य मेले में टीबी रोग से लडकर उस हराने वाले रोगी अर्थात टीबी चैम्पीयन को कलेक्टर शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह व संयुक्त संचालक स्वास्थ्य डॉ एमएस सागर ने प्रशस्ती पत्र भेंट कर सम्मानित किया।
डिजीटल हेल्थ आईडी तथा आयुष्मान कार्ड मिले तत्काल
करैरा में आयोजित स्वास्थ्य मेले में शासन की मंशा के अनुरूप डिजीटल हेल्थ आईडी 71 लोगों की बनाई गई जिससे वह भारत के किसी भी हिस्से में अपने स्वास्थ्य संबंधी को देख सकेंगे ।इसके लिए उन्हें दस्तावेज अपने साथ लेकर घूमने की आवश्यकता नही होगी। इसी प्रकार 33 व्यक्तियों को तत्काल आयुष्मान कार्ड बनाकर दिए गए। जिससे लोग किसी भी गंभीर बीमारी की स्थिति में एक परिवार को एक बर्ष में 5 लाख रूपए तक का निशुल्क उपचार प्रदाय किया जा सके।
तत्काल मिली पैथेलॉजी जांच और एक्सरे की रिपोर्ट
स्वास्थ्य मेले में विभिन्न रोगों से ग्रसित लगभग 144 रोगियों को पैथलाजी जांच की आवश्यकता होने पर रक्त , पेशाव आदि की तत्काल जांच की निशुल्क सुविधा उपलब्ध कराई जाकर त्वरित रिपोर्ट भी प्रदान की गई जिससे चिकित्सक रोगियों को आवश्यकता अनुरूप दवाएं लिख सकें जो रोगियों को स्वास्थ्य मेले से ही निशुल्क प्रदाय की जा सकें। इसी प्रकार एक्सरे की फिल्म भी तत्काल प्रदान की गई।
परामर्शदाताओं ने दिया स्वास्थ्य परामर्श
कैररा में आयोजित स्वास्थ्य मेले में विभाग के परामर्शदाताओं ने महिला एवं पुरूषों को स्वास्थ्य परामर्श देने का कार्य किया। जिसमें स्तनपान कराने के तरीके की सलाह 176 महिलाओं को दी गई। परिवार नियोजन के साधन अपनाने की सलाह 170 महिलाओं पुरूषों की दिया गया तथा एडस से बचाव की सलाह 105 लोगों को प्रदाय की गई।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129