Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: गृहमन्त्री डॉक्टर नरोत्तम ने कहा 'पीएम मोदी के नेतृत्व में देश बदल रहा है और देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश भी बदल रहा है'

शुक्रवार, 8 अप्रैल 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। अपनी बेबाक और जानदार लाइफ स्टाइल के धनी जानदार, शानदार प्रदेश के हरफनमौला गृहमंत्री दादा डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा शुक्रवार को शिवपुरी आये। पोहरी स्थित ग्राम राठखेड़ा पहुंचें और मंत्री सुरेश राठखेड़ा के यहां आयोजित भागवत कथा कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। बाद में शिवपुरी के फतेहपुर इलाके में तैयार पुलिस हाउसिंग बोर्ड के 68 क्वार्टरों का कन्यापूजन के साथ लोकार्पण किया। 
पीएम नरेंद्र मोदी की शान में जमकर गढ़े कसीदे
डॉ मिश्रा ने पीएम मोदी की शान में आज जमकर कसीदे पढ़े। उन्होंने कहा कि दूर दृष्टि की सोच रखने वाला नेतृत्व हमारे पास है। एक समय वह था जब हम कश्मीर से अपने लोगों को ही नहीं ला पाते थे झंडा फहराने के लिए भी हमें प्रदर्शन करना पड़ता था। आज देश का शीर्ष नेतृत्व नरेंद्र मोदी के हाथ में है और नतीजा सबके सामने है कि हम कश्मीर तो छोड़िए यूक्रेन में तिरंगा दिखाकर अपने लोगों को तो लाये ही बल्कि पाकिस्तान के लोग भी हमारी आड़ में तिरंगा दिखाकर आराम से अपने देश जा पहुंचे। हमारे पास आज ऐसा नेतृत्व है कि कई विदेशी लोग हमारे पीएम नरेंद्र मोदी से मिलने के लिए कतार में रहते हैं। अब बदलते जा रहे हमारे देश की हालत यह है कि वह या तो एयर स्ट्राइक करता है या सर्जिकल स्ट्राइक करता है दिन का कोई काम ही नहीं, रात में ही पूरा मामला निपटा दिया जाता है। यही वजह है कि देश बदल रहा है और देश के साथ-साथ मध्यप्रदेश भी पूरी तरह से बदल रहा है। गांव में रहने वाले गरीब, महिलाओं और किसानों के बारे में सोच रखने वाले मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज और देश के पीएम नरेंद्र मोदी जैसा नेतृत्व हमारे पास है जो खाद्यान्न से लेकर उज्जवला सिलेंडर और पीएम आवास जैसे नए सपने बुनता है और उन्हें साकार भी कर दिखाया है। आज तक किसी ने यह सोचने की कोशिश नहीं की कि गांव में महिलाओं की आंखें जल्दी क्यों खराब हो जाती हैं। इस बात को पीएम मोदी ने समझा और उन्होंने गांव-गांव उज्जवला गैस पहुंचाई है जिस पर आज महिलाएं आसानी से खाना पकाती हैं जिनके पास घर नहीं थे उन्हें पीएम आवास मिल गए हैं। दूरदृष्टि ओर परिवर्तन की सोच रखने वाला नेतृत्व भाजपा के पास है। डॉ मिश्रा ने कहा कि यह सब कुछ राजनीतिक दलों को पचता नहीं है। मैं किसी का नाम नहीं लूंगा लेकिन जिस तरह से कुछ लोगों को अमृत नहीं पचता उसी तरह से यह राजनीतिक सोच वाले लोग हैं। उन्होंने उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह से निंबोली अमृत के समान है
(आईजी अनिल शर्मा ने डॉक्टर मिश्रा का स्वागत कुछ इस तरह से किया)
लेकिन कौवा 
खा ले तो मर जाता है। इसी तरह से घी जिसे हम अमृत कहते हैं अगर मक्खी चाट ले तो उसकी मौत हो जाती है और मिश्री यदि
गधा खा ले तो वह मर जाता है, ठीक उसी तरह से कुछ लोग ऐसे हैं जो देश के शीर्ष नेतृत्व की क्षमता पचा नहीं पाते। डॉ मिश्रा ने कहा कि कौराना के दौरान ताली और थाली बजाने का फार्मूला एक दूसरे को यह बताना था कि हम कुशल मंगल हैं लेकिन कुछ राजनीतिक लोगों को यह बात समझ में नहीं आई। इसी तरह से उन्होंने कहा कि कोरोना के दौरान देश में जब लॉकडाउन लगा तो लोगों के खाद्यान्न की चिंता पीएम नरेंद्र मोदी ने की। यह सब दूरदृष्टि और अच्छी सोच का परिणाम है इसलिए हम यही कहेंगे कि देश बदल रहा है। डॉक्टर मिश्रा ने इस बात को भी न्यूटन, ग्लाइडर, जेम्स बांड आदि के अविष्कारों के उदाहरण देकर पीएम मोदी के परिपेक्ष्य में समझाया।
आईजी अनिल शर्मा ने कहा
डॉ मिश्रा के संबोधन से पहले ग्वालियर संभाग के आईजी अनिल शर्मा ने अपनी बात रखी उन्होंने कहा कि डॉ मिश्रा के समय वह दो बार एसपी भी रहे हैं। आईजी ने कहा कि आज परिदृश्य पूरी तरह से बदल गया है जबकि एक समय था जब पुलिस के पास डग्गामार वाहन होते थे किसी भी स्थल पर पहुंचने के लिए ठीक से वाहन तक उपलब्ध नहीं थे। यहां तक कि थाने में यदि fir लिखना हो तो व्यक्ति को बाजार से कागज लाने पड़ते थे और कई बार मौके पर पुलिस पहुंचे इसके लिए उसे पेट्रोल के पैसे भी देने होते थे। बैठने तक के लिए फर्नीचर नहीं होता था लेकिन आज पुलिस के पास सभी संसाधन है। वाहन पर्याप्त हैं। डायल 100 है, फोर्स है, रहने के लिए बेहतरीन आवास हैं और यह सब प्रदेश सरकार के नेतृत्व में हुआ है। 
आईजी शर्मा के बिंदु से शुरू की बात
दरअसल आईजी के संबोधन के बाद जैसे ही डॉक्टर मिश्रा ने कार्यक्रम को संबोधित किया उन्होंने अपने भाषण की शुरुआत इसी बिंदु से की। डॉ मिश्रा ने अपने अलग अंदाज में कहा कि आईजी अनिल शर्मा ने बिल्कुल ठीक कहा है कि आज से 17 साल पहले जब भाजपा की सरकार नहीं थी तब वास्तव में ऐसा ही था। पुलिस के पास डग्गामार वाहन होता था वह भी ऐसी हालत में होता था कि अपराधी उससे तेज दौड़ कर आगे निकल जाते थे। ठीक से आवास नहीं होते थे किराये के घरों में रहना पड़ता था। थानों की हालत भी अच्छी नहीं थी यहां तक कि सुरक्षा की बात की जाए तो पूरे प्रदेश में डकैतों का ख़ौफ़ था। शिवपुरी की बात करें तो डकैत रामबाबू दयाराम गडरिया, भिंड की बात करें तो निर्भर, मुरैना की बात करें तो डकैत जगजीवन और डबरा की बात करें तो हनी ऐसे ही ना जाने कितने डकैत पूरे प्रदेश में आतंक बरपा रहे थे। शिवपुरी की हालत यह थी कि कोई व्यक्ति यदि पोहरी जाए और रात तक घर ना लौटे तो समझ लिया जाता था कि उसे अगवा कर लिया गया है। आज हालात पूरी तरह से बदल गए हैं और व्यक्ति आराम से चैन से रह रहा है। डॉ मिश्रा ने कहा कि प्रदेश में आज एक भी डकैत नहीं है। हमने 84 लाख खर्च करके या तो नक्सली मार डाले या फिर हाजिर करा दिया। हमने नक्सली मूवमेंट को सिर नहीं उठाने दिया है। सभी जानते हैं कि प्रदेश में सिमी का मूवमेंट था कुएं में पानी की जगह हथियार निकलते थे लेकिन हमने भोपाल और हाल ही में  रतलाम में उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। सही मायने में देखा जाए तो देश के साथ-साथ प्रदेश भी बदल रहा है। आज हम शान से कह सकते हैं कि भाजपा के शासन में मध्यप्रदेश में ना तो नक्सली हैं, ना डकैत हैं और ना ही आतंकवादी हमारा प्रदेश शांति का टापू बन गया है। 
कलेक्टर अक्षय एसपी राजेश को दी कोरोना सफलता की बधाई
उन्होंने शिवपुरी में  कोरोना के दौरान बेहतरीन काम करने को लेकर कलेक्टर अक्षय सिंह व एसपी राजेश चन्देल की तारीफ की। साथ ही  अत्याधुनिक ढंग से तैयार 68 पुलिस के नवीन क्वार्टर को लेकर बधाई दी और बाद में उनका निरीक्षण भी किया।  कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर अक्षय सिंह, एसपी राजेश सिंह चंदेल एसपी प्रवीण भूरिया, आरआई भारत सिंह, यातायात प्रभारी रणवीर यादव, कोतवाली टीआई सुनील खेमरिया, देहात टीआई विकास यादव और फिजिकल थाना प्रभारी कृपाल राठौर सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा जबकि राजनीतिक क्षेत्र से कोलारस विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, राज्य मंत्री दर्जा नरेंद्र बिरथरे, प्रहलाद भारती, हरवीर सिंह रघुवंशी, आकाश शर्मा, पूर्व विधायक महेंद्र यादव, पूर्व विधायक माखनलाल राठौर, बीजेपी नेता धेर्यवर्धन शर्मा सहित अन्य नेता कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम का कुशल और बेहतरीन ढंग से संचालन वरिष्ठ पत्रकार संजीव बाँझल ने किया। फोटोग्राफी भूपेंद्र नामदेव ने की। कार्यक्रम के मौके पर धमाका एडिटर विपिन शुक्ला सहित अनेक पत्रकार बंधु मौजूद रहे।
कॉन्ट्रेक्टर जीनेश जैन ने किया सम्मान
कार्यक्रम के मौके पर रोटेरियन और जिले के सबसे बड़े कांटेक्टर जीनेश जैन ने गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा का स्वागत किया। इसके पहले आईजी अनिल शर्मा और एसपी राजेश सिंह चंदेल ने भी गृह मंत्री का स्वागत किया। अंत मे तात्याटोपे की प्रतिमा भेंट की। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129