इधर बिहार हाई कोर्ट सख्त
इधर बिहार हाई कोर्ट ने सहारा प्रमुख सुब्रत राय को 27 अप्रैल को कोर्ट में तलब किया है। कहा है कि बिहार की गरीब जनता का करोड़ों आपके यहाँ जमा है उसे कब लोटाओगे बताइये अगर 27 को नहीं आये तो एल तरफ़ा फैसला सुनाएंगे।
शिवपुरी में भी केस दर्ज
इधर एमपी की शिवपुरी में भी सैकड़ों लोगों के करोड़ों सहारा में जमा है जो नहीं लौटाए जा रहे। इसे लेकर निवेशक कोर्ट के साथ पुलिस में केस दर्ज करवाये बैठे हैं। पुलिस एक दो बार तलाश में गई भी फिर मामला ठंडे बस्ते में पड़ा है लेकिन दतिया पुलिस की कार्रवाई से निवेशकों को संजीबनी बूटी मिली है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें