* हम अंधे हो गए हैं, जो यह नहीं देख पा रहे हैं कि टेस्टिंग कम होने से वायरस तेजी से फैल रहा है
*महामारी को हल्के में न लें वरना आगे चलकर बड़ा खतरा पैदा हो सकता है
दिल्ली। कोरोना वायरस महामारी (Coronavirus pandemic) का खतरा तेजी से बढ़ रहा है। एशिया और यूरोप के कई देशों में कोरोना की चौथी लहर तेजी से बढ़ रही है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गनाइजेशन (WHO) के महानिदेशक टेड्रोस एडनॉम घेबियस (Tedros Adhanom Ghebreyesus) ने कहा है कि 'हम अंधे हैं, जो यह नहीं देख पा रहे हैं कि कैसे कोरोना के टेस्ट कम होने की वजह से संक्रमण तेजी से फैल रहा है। उन्होंने सभी देशों से कोविड-19 संक्रमणों पर नजर बनाए रखने का आग्रह भी किया है। डब्ल्यूएचओ चीफ ने कहा कि कई देशों में कोरोना की जांच का काम बंद हो गया है और संगठन को वायरस के ट्रांसमिशन और सिक्वेंसिंग के बारे में बहुत कम जानकारी मिल रही है। उन्होंने जोर देकर कहा है कि कोरोना का खतरा कम नहीं हुआ है इसे देशों को लेकर लापरवाही बंद कर देनी चाहिए। वायरस को बिल्कुल भी हल्के में न लें क्योंकि इसे नजरअंदाज करने से भविष्य में बड़ा खतरा पैदा हो सकता है।
सबवेरिएंट भी उभर रहे हैं: मारिया
इधर डब्ल्यूएचओ की तकनीकी प्रमुख मारिया वैन कारखेव ने कहा है कि मौजूदा समय में कोरोना वायरस का ओमीक्रोन वेरिएंट (Omicron variant) चिंता का विषय बना हुआ है, जो नए मामले बढ़ने का प्रमुख कारण है। हालांकि इसके कुछ सबवेरिएंट भी उभर रहे हैं और अगर वेरिएंट चिंता का कारण बन सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें