Responsive Ad Slot

Latest

latest

धमाका बड़ी खबर: स्वास्थ्य विभाग के लापरवाह कर्मचारियों पर गिरी गाज, 1 एएनएम सस्पेंड, 7 का वेतन काटा, लगा शिविर

बुधवार, 25 मई 2022

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी 25 मई बुधवार। स्वास्थ्य विभाग में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों के विरूद्ध आज बड़ी कार्यवाही को अंजाम दिया गया। जिसमें एक एएनएम को सस्पेंड कर दिया गया वहीं 2 सीएचओ सहित 7 कर्मचारियों का वेतन काटा गया। जबकि दो एएनएम का एक माह का वेतन रोकने की कार्यवाही की गई हैं।मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में पिछले कई माह से सेक्टर से लेकर विकास खण्ड स्तर तक समीक्षा बैठकों के माध्यम से कार्य व्यवाहर में सुधार करने के निर्देश दिए जा रहे हैं, लेकिन इसके बावजूद कुछ कर्मचारियों द्वारा शासकीय कार्य व निर्देशों को गंभीरता से नही लिया जा रहा है। ऐसे लापरवाह कर्मचारियों को चिन्हाकित कर अब कार्यवाही को अमली जामा पहनाना शुरू कर दिया है। जिसके क्रम में दूसरी बार बडी कार्यवाही को अंजाम दिया गया है।  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि 12 मई 2022 को जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ़़ऋषीश्वर द्वारा सतनवाडा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र की समीक्षा बैठक ली गई इस बैठक में मातृ मृत्यु , शिशु मृत्यु, एनसीडी, अनमोल एप एंट्री, आईएचआईपी पोर्टल एंट्री आदि कार्यों में उप स्वास्थ्य केन्द्र डोेगर सतनवाडा की उपलब्धि निर्धारित लक्ष्य के अनुरूप न होने तथा सीमक्षा बैठक में अनुपस्थित रहने पर वहां पदस्थ एएनएम श्रीमती रामस्वरूपी बाथम को निलंबित कर दिया गया है। निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र बदरवास रहेगा। इसी प्रकार उप स्वास्थ्य केन्द्र कुबरपुर में पदस्थ एएनएम श्रीमती रजनी जाटव का 07 दिन का वेतन काटने के आदेश जारी किए गए। समीक्षा बैठक से अनुपस्थित रहने पर श्रीमती शीला जाटव एएनएम उप स्वास्थ्य केन्द्र मझेरा तथा श्रीमती कविता नागर सीएचओ खोरघार का 7 दिन का वेतन काटा गया। आयुष्मान कार्ड लक्ष्य के अनुरूप न बनाने पर सीएचओ मनीष शिवहरे का 07 दिन मानदेय काटा गया। 
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि स्थानांतरण के उपरांत शासन द्वारा प्रदाय सीयूजी सिम जमा न करने पर श्रीमती सोनल राजपूत एएनएम ठर्रा तथा श्रीमती उत्तरा राय एएनएम हाल जि.चि. शिवपुरी उप स्वास्थ्य केन्द्र ठर्रा का 07 दिन का वेतन काटने की कार्यवाही की गई है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ पवन जैन ने बताया कि कार्य में लापरवाही करने वाले, शासन एवं बरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन न करने वाले कर्मचारियों को बख्शा नही जाएगा।
अधिकारी कर्मचारियों के लिए लगा स्वास्थ्य 
कलेक्ट्रोरेट स्वास्थ्य शिविर
शिवपुरी स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकारी व कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कलेक्ट्रेट सभागार में किया गया। जिसमें 35 अधिकारी व कर्मचारियों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर हेल्थकार्ड बनवाए।
 सिविल सर्जन सह मुख्य अस्पताल अधीक्षक डॉ आर के चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि कलेक्टर जिला शिवपुरी अक्षय कुमार सिंह ने निर्देश पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा अधिकारी व कर्मचारियों के लिए विशेष स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर में मुख्य रूप से समस्त जिला अधिकारियों का स्वास्थ्य परीक्षण मेडीसिन विशेषज्ञ डॉ चंद्रशेखर गुप्ता, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ दिनेश अग्रवाल, ईएनटी रोग विशेष डॉ अभिषेक गोयल, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ अर्पित बंसल द्वारा किया गया। जिसमें एक रोगी मोतिया बिंद से ग्रसित होकर सर्जरी के योग्य पाया गया वहीं 04 अधिकारी घबराहट एवं नींद न आने की बीमारी से ग्रसित पाए गए जिन्हें हाई बीपी व हायपर टेंशन भी था। डॉ चौधरी ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग सामाजिक क्षैत्र में कार्य कर रहे अधिकारी कर्मचारी, वाहन चालक, आशा कार्यकर्ता, महिला कर्मचारियों के लिए समय समय पर विशेष शिविरों का आयोजन करता रहता है।
( Hide )
  1. स्वास्थ्य विभाग में ऐसी लापरवाही हर स्तर पर की जा रही है कई कर्मचारी बिना छुट्टी कई दिनों तक अनुपस्थित रहते हैं

    जवाब देंहटाएं

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129