शादी का सीजन उपर से जल संकट
अक्षय तृतीया के चलते शादियों का सीजन है जिसके कारण बाजार चल निकले हैं। सीजन के बीच में पानी की किल्लत ने व्यापारियों को रात दिन परेशान होने पर मजबूर कर दिया है। उनका कहना है कि नगर पालिका के अधिकारी सुनवाई नहीं कर रहे जिसके नतीजे में परेशानी और ज्यादा हो गई है। आज उन्होंने धमाका को अपनी व्यथा बताते हुए सारी बात बयां की। जिसके बाद नगरपालिका के प्रभारी सीएमओ महावीर जैन ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वे जल्दी ही पेयजल की सप्लाई बहाल कर देंगे। बता दें कि इस इलाके में नलकूप से सप्लाई होती है जिस की मोटर खराब पड़ी हुई है जबकि मड़ीखेड़ा की सप्लाई न होने के चलते भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।
मेहमानों का आगमन, पानी बिन कैसे चले काम

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें