शिवपुरी। पुष्पगिरी प्रणेता आचार्य श्री 108 पुष्पदंत सागर जी महाराज के परम प्रभावक शिष्य मुनि श्री 108 प्रतीक सागर जी महाराज श्री 1008 प्रभु जिनालय निचला बाजार शिवपुरी में विराजमान हैं। उनके प्रभावी प्रवचन प्रतिदिन प्रातः काल 8:15 से प्रारंभ होते हैं। मुनि श्री के प्रवचन इतने प्रेरक प्रभावी और जीवन में परिवर्तन लाने वाले हैं कि जो श्रद्धालु एक बार भी श्रद्धा पूर्वक उनके प्रवचनों का श्रवण कर लेता है वह बार-बार उनके प्रवचन सुनने से स्वयँ को रोक नहीं पाता है। पुलक जन चेतना मंच परिवार शाखा शिवपुरी ने सभी से अनुरोध किया
कि सपरिवार अधिक से अधिक संख्या में सपरिवार प्रवचन सभा में पधार कर मुनि श्री के अमृत वचनों का लाभ प्राप्त करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें