यह गाड़ी ऐडवेंचर स्पोर्ट्स इंस्ट्रक्टर साविर खान के छोटे भाई शाहिद खान की थी। चोर बड़ी आसानी से गाड़ी का लोक तोड़कर पल्सर मोटरसाइकल के साथ रफुचककर हो गये।
इधर कोतवाली क्षेत्र के सुनारगली के काँच वाले मंदिर से एक मोटरसाइकिल Mp33mh4383 को चोर चुरा ले गया है जिसका फ़ोटो वहा आसपास लगे कैमरों से मिला है जो कोई इस चोर को जानता हो वो पुलिस या गाड़ी मालिक के मोबाइल नंबर 9907007200 और सूचना दे सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें