शिवपुरी। जिले के धौलागढ़ के शासकीय उच्चतम माध्यमिक विद्यालय की होनहार बेटी ने कमाल कर दिखाया है। छोटे से ग्राम धौलागढ़ का झण्डा उसने पूरे प्रदेश में फहराते हुए शिवपुरी जिले का नाम रोशन कर दिया है। यहां कक्षा बारहवीं की कला संकाय की छात्रा अपर्णा शर्मा ने बारहवी बोर्ड परीक्षाओं में ऊँची छलांग लगाते हुए प्रदेश की प्रवीण्य सूची में आठवां स्थान प्राप्त कर लिया है। इस उपलब्धि पर ग्राम पहुंचे राज्य मंत्री श्री प्रहलाद भारती ने पुष्प व श्रीफल देकर अपर्णा शर्मा को सम्मानित किया। अपर्णा की सफलता पर शुभकामनाएं दी हैं। अपर्णा की सफलता पर अपर्णा के गुरुजन जिनमें श्रीमती नीतू किरार (प्राचार्य), श्री मोहित भार्गव (उप प्राचार्य), श्री भारत लाल वर्मा, श्री बृजमोहन यादव, श्रीमती मंजुला यादव श्री आनंद चंदेल ने अपर्णा की सफलता पर हर्ष जताते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
सफलता पर यह बोली अपर्णा, सुनिये
अपर्णा ने अपनी सफलता का श्रेय अपने पिता भरत शर्मा व माता सरस्वती शर्मा के आशीर्वाद को दिया।साथ ही कहा कि यह स्कूल के गुरुजनों के मार्गदर्शन से मिली सफलता है। वे यह भी कहती हैं कि 8 घण्टे की नियमित घर पर की पढ़ाई के बल पर परीक्षा में सफल हुईं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें