शिवपुरी। नागरिक उड्यन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया 18 मई को शिवपुरी आ रहे हैं। उनके आगमन की तैयारी को लेकर भाजपा जिला कार्यालय पर बीते रोज बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिलाध्यक्ष राजू बाथम, राज्यी मंत्री दर्जा प्राप्त नरेंद्र बिरथरे, राज्यमंत्री दर्जा जसवंत जाटव, उपाध्यक्ष महेंद्र यादव, पूर्व विधायक माखनलाल राठौर, प्रदेश कार्यसमिति सदस्या हरवीर रघुवंशी, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त सुरेश राठखेडा, संदीप माहेश्वरी, पूर्व विधायक ओमप्रकाश खटीक, बैजनाथ यादव, केशवसिंह, सुरेंद्र शर्मा, महामंत्री सोनू बिरथरे, गगन खटीक, पृथ्वीवराज जादौन, प्रहलाद यादव, आकाश शर्मा मौजूद थे। बैठक के दौरान कार्यक्रम को लेकर बिंदु तय किए गए जिसमें 18 मई को रात 10 बजे थीम रोड शिवपुरी पर स्वागत किया जाएगा। 19 मई को मंत्री सिंधिया सुबह 9:30 बजे भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ होटल पीएस रेसीडेंसी संवाद करेंगे। कार्यक्रम में अतिथि के रूप में जिलाध्यक्ष राजू बाथम, रणवीर रावत, संभाग प्रभारी जीतू जराती, उमेश शुक्ला, प्रभारी मंत्री संजू सिसौदिया, मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, राज्यमंत्री दर्जा प्राप्त सुरेश राठखेडा, नरेंद्र बिरथरे, जसवंत जाटव, प्रहलाद भारती, रमेश खटीक, सांसद केपी यादव, सांसद विवेक नारायण सेजवलकर, विधायक वीरेंद्र रघुवंशी, राघवेंद्र शर्मा मौजूद रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें