
धमाका ग्रेट: ऐसे हैं हमारे दानवीर पत्रकार मोनू, जरूरत पड़ी 18 महीने की लाडो को रक्त की तो दौड़े चले आए
शिवपुरी। समाज पत्रकारों को हिकारत भरी निगाह से देखता हैं। हो सकता है कुछ कलमवीर वास्तव में इस लायक हों भी लेकिन कुछ पत्रकार मिसाल भी हैं। इन्हीं बेहतरीन पत्रकारों में शामिल हैं कोलारस के पत्रकार साथी मोनू प्रधान जिन्हे अपने सरनेम की तरह प्रधान कार्य करने की आदत है। दरअसल मोनू प्रधान ने कोलारस से आकर शिवपुरी हॉस्पिटल में एक 18 महीने की लाडो को ओ पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया। थैलेसीमिया से जूझ रही लाडो देविका पाल के लिए जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी के सदस्य और पत्रकार मोनू प्रधान ने आज अपना ओ पॉजिटिव ब्लड डोनेट किया। देविका पाल को हर 10 दिन में ब्लड लगता है और ओ पॉजिटिव ब्लड बैंक में नहीं होने के कारण कोलारस से शिवपुरी मोनू प्रधान को आना पड़ा। अमित सेठ ने उन्हें जानकारी दी तो मोनू ब्लड डोनेट करने दौड़े चले आए। बहुत-बहुत धन्यवाद मोनू प्रधान का जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी और धमाका टीम की तरफ से। रक्तदान महादान यह देता है दूसरों को नया जीवनदान।

सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें