मेहमान बनकर 8 बजे से डटे थे, कार भी तब से थी मौजूद
शादी में उक्त चोर आठ बजे ही आ गए थे। जिस कार से भागे वह भी तभी से मौजूद थी। सारी स्थिति को भांपने के बाद वे धीरज रखे मैदान में डटे रहे। डटकर भोजन किया। रात को जैसे ही दुल्हन के सम्मुख जेवर चढ़ाने का समय आया तो चाचा द्वारा कुर्सी पर रखा बैग उठाकर दोनों निकल गए। बैग में सोने की करधौनी, 3 हार, जंजीर, अंगूठी व अन्य ज्वैलरी मौजूद थी। जिसकी कीमत 28 लाख के लगभग आंकी जा रही हैं।
इनकी थी शादी
उप्र के झांसी के ग्राम हंसारी निवासी गिरवर सिंह यादव के बेटे अंकित यादव की शादी ग्राम लगली निवासी पप्पू यादव की बेटी से गुरूवार को दिनारा की गणेश वाटिका में होनी थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें